Advertisement :
5 साल की उम्र में आशमन तनेजा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड | Aashman Taneja Story In Hindi

Advertisement :
दोस्तों, आजकल के बच्चों को बच्चा समझने की गलती बिल्कुल मत करना क्योंकि आजकल के बच्चे इतने होशियार होते है कि वो किसी भी काम में बड़े बड़ों के होश उड़ा देते है। अगर आपको यकीन नहीं है, तो आप हैदराबाद के इस 5 साल के बच्चे को देख सकते है। हैदराबाद के इस 5 साल के बच्चे का नाम आशमन तनेजा है। आशमन ने अपनी इस छोटी सी उम्र में 60 मिनट तक बिना रुके नी स्ट्राइक (Knee Strike) मार कर अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर दिया है। आशमन अपनी इस छोटी सी उम्र में यूएसए वर्ल्ड ओपन ताइक्वांडो में भी सिल्वर मेडल अपने नाम हासिल कर चुका है।
आशमन के पिता आशीष तनेजा ने बताया
अश्मन के पिता ने कहा कि "मेरे बेटे आशमन ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। उसने बिना रुके 60 मिनट में 1200 से अधिक नी स्ट्राइक कर सब लोगों के होश उड़ा दिया। उसने पहले से ही ट्रेनिंग शुरू कर दिया था। आशमन सब कुछ अपनी बहन से सीखा था। इसलिए वो अपनी प्रेरणा बहन को मानता है। आशमन यह रिकॉर्ड अपने नाम हासिल करने वाला सबसे छोटा बच्चा है''।
Source images.jansatta.com
आशीष तनेजा ने आगे कहा
"मेरा बेटा अपने नाम एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम हासिल करेगा"।
Advertisement :
Source www.oakridge.in
आशमन ने बताया
"जब मेरी बहन ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए। उसी को देखकर मैंने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया। मेरी बहन ही मेरी प्रेरणा और टीचर हैं"।
Read More - अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट में पहली महिला मैच रेफरी बनी लक्ष्मी
5 साल की उम्र में आशमन तनेजा ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड | Aashman Taneja Story In Hindi