अक्षय कुमार बावर्ची से अपने दम पर ऐसे बने खिलाडी कुमार|Akshay Kumar's Journey From A Chef To Khiladi

अक्षय कुमार बावर्ची से अपने दम पर ऐसे बने खिलाडी कुमार|Akshay Kumar's Journey From A Chef To Khiladi

In : Bollywood By storytimes About :-4 years ago
+

 अक्षय कुमार बावर्ची से अपने दम पर ऐसे बने खिलाडी कुमार | Akshay Kumar's Journey From A Chef To Khiladi Kumar

 

अक्षय कुमार

ImageSource

अक्षय कुमार को कौन नहीं जनता, इनकी तो हर साल 2 से 4 फिल्में रिलीज होती रहती हैं। अक्षय ने भी अपने करियर को अपने दम पर ऊँचे मुकाम पर पहुंचने में कड़ी मेहनत की हैं। अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया हैं तथा इनका जन्म 9 सितम्बर 1967 में हुआ था। इन्होंने अपने सम्पूर्ण करियर में एक्शन, कॉमेडी और रोमेंस से भरपूर कई हिट फिल्में दी हैं। एक अभिनेता बने से पहले वह बैंकाक में एक रसोइये की नौकरी करा करते थे। इसके बाद जब वह भारत के मुंबई में वापस आए तब उन्होंने पैसे कमाने के लिए लोगो को मार्शलआर्ट्स की शिक्षा देना शुरू कर दिया था।

इसके बाद उनके ही एक विद्यार्थी ने जो पेशे से एक फोटोग्राफर था अक्षय कुमार को पैसे कमाने के लिए मॉडलिंग करने को कहा और अपने स्तर पर एक छोटी कंपनी का एक मॉडलिंग असयांमेंट दिया। इनको इस कार्य में सिर्फ दो घंटे के 5000 रूपये मिलें जो उनके द्वारा कमाए जाने वाले प्रतिमाह वेतन से बहुत ज्यादा थे। इसके बाद मॉडलिंग का कार्य खत्म करने के सिर्फ दो महीने बाद ही प्रमोद चक्रवर्ती ने अपनी फ़िल्म दीदार में अक्षय को अभिनय करने का मौका दिया। इसके बाद से ही मानों इनके  करियर ने उड़न भर ली थी। साल 1991 में इन्हें फ़िल्म सौगंध में मुख्य अभिनेता के किरदार में कार्य करने का मौका मिला, जिसमें इनके कार्य की काफी सराहा हुई। इसके बाद साल 1992 में इनकी फ़िल्म खिलाडी बढ़त बड़ी हिट साबित हुई और रातों-रात ही यह सुपर स्टार बन बन गए। इसके बाद इस अभिनेता की जिंदगी में ऐसा समय भी आया जब इनकी फिल्में परदे पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई। लेकिन फिर भी यह डटे नहीं और अपने आपको सबके सामने साबित किया। और आज इन्होंने अपने दम पर लोगों के सामने ऐसा मुकाम हांसिल कर लिया हैं की इनसे भारत के सभी लोग प्यार करने लग गए हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दें की आज अक्षय कुमार के पास 1000 करोड़ की निजी संपत्ति हैं तथा यह किसी भी फ़िल्म में अभिनय के लिए करोड़ों में पैसे लेते हैं।
 

अक्षय कुमार बावर्ची से अपने दम पर ऐसे बने खिलाडी कुमार|Akshay Kumar's Journey From A Chef To Khiladi