अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने भगवा और हिंदू आतंकवाद का इस्तेमाल करके देश को किया है बदनाम...

अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने भगवा और हिंदू आतंकवाद का इस्तेमाल करके देश को किया है बदनाम...

In : Politics By storytimes About :-6 years ago
+

National President Amit Shah Latest News

बेंगलुरू में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कई सालों तक Congress ने भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद का इस्तेमाल करके दुनिया भर में देश को बदनाम किया। राहुल जी आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है, अब कांग्रेस कहती है कि हम इन शब्दों का इस्तेमाल कभी नहीं करते। सीएम सिद्धारमैया सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने इन शब्दों (words) का उपयोग किया है।

राजीव गाँधी ने दिया था भाजपा को ताना

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एक बार जब BJP के दो सांसद थे तब राजीव गांधी जी ने हमें ताना मार था कि भाजपा 'हम दो और हमारे दो' में विश्वास करती है। आज संसद में भाजपा का पूर्ण बहुमत है, 1600 से अधिक विधायक हैं, 20 राज्यों में और कई स्थानीय निकायों और नगर पालिकाओं में भाजपा है।

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं अमित शाह

via

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक CAM उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में बसवेश्वर की मूर्ति को फूलों को हार पहनाया। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष कन्नड़ लेखक और इतिहासकार एम चिदानंद मूर्ति से बेंगलुरु में मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिवसीय कर्नाटक (Karnataka) दौरे पर हैं। वह इन दो दिनों में बेंगलुरु संभाग का दौरा करेंगे।  भाजपा अध्यक्ष दोपहर 12 से 1.15 बजे के बीच बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में शक्ति केन्द्र प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और शाम 4 बजे होटल 37 क्रिसेंट में क्षेत्रिय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर शाम 5 से 6.45 बजे के बीच होसकोट में रोड शो करेंगे।

12 मई को मतदान होगा, मतगणना 15 मई को होगी।

शाह अपने दौरे के दूसरे दिन प्रदेश के party कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे। शाह इसके साथ ही राज्य के उद्योगपतियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि BJP ने कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ एक आक्रामक कैम्पेन की शुरुआत की है जिसको लेकर अमित शाह के लगातार दौरे हो रहे हैं। बता दें कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होगा, मतगणना 15 मई को होगी।

अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने भगवा और हिंदू आतंकवाद का इस्तेमाल करके देश को किया है बदनाम...