Advertisement :
ईमानदारी की मिसाल ऑटो ड्राइवर ने लौटाए 10 लाख | Auto driver Return 10 lakh bag In Hindi

Advertisement :
दोस्तों, अगर दुनिया में बेईमान लोग हैं, तो कई पर ईमानदार लोग भी हैं। आपने अक्सर यात्रा में लोगों का सामान गुम होने की खबरें सुनी या पढ़ी होगी। ऐसे ही एक मामला बेंगलुरु के शेषाद्रीपुरम से सामने आया हैं। खबर के अनुसार, एक ऑटो ड्राइवर रमेश बाबू नायक ने 10 लाख रूपये से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की एक बड़ी मिसाल पेश की हैं।
क्या हैं पूरा मामला?
10 लाख रूपये से भरा यह बैग डॉ. एम. आर. भास्कर राव नाम के एक व्यक्ति का था। उनका पैसों से भरा बैग ऑटो में ही रहा गया था, तो डॉ. एम. आर. भास्कर ने शेषाद्रीपुरम पुलिस स्टेशन पहुंच कर पुलिस स्टेशन से उनके मोबाइल पर कॉल किया, तो ऑटो ड्राइवर रमेश बाबू नायक ने तुरंत शेषाद्रीपुरम पुलिस स्टेशन पहुंच कर पैसों से भरा बैग पुलिस को लौटा दिया। ऑटो ड्राइवर रमेश बाबू नायक की इस ईमानदारी को देखकर पुलिस खुश हो गई। उनकी ईमानदारी को देखते हुए सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने नायक को ईनाम के तौर पर 5 हजार रूपये देखर सम्मानित किया है।
Source www.jagranimages.com
रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. एम. आर. भास्कर भारतीय नागरिक हैं और मालदीव में रहते हैं। जब ऑटो ड्राइवर रमेश बाबू नायक एक बस स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे, तभी नायक ने डॉ. एम. आर. भास्कर को कहीं जाने के लिए पूछा। डॉ. एम. आर. भास्कर राव ने नायक के ऑटो में बैठकर शेषाद्रीपुरम स्थित अपने होटल तक गये थे, तो उनको ऑटो से उतरने के बाद पता चला की वो अपना बैग ऑटो में ही भूल गये हैं।
Advertisement :
Source www.jagranimages.com
ऑटो ड्राइवर रमेश बाबू नायक की ईमानदारी के कारण डॉ. एम. आर. भास्कर का पैसों से भरा बैग वापस मिल गया।
Read More - ईमानदारी का अनोखा सबूत दफ्तर में लिखा में ईमानदार अफसर हूं
ईमानदारी की मिसाल ऑटो ड्राइवर ने लौटाए 10 लाख | Auto driver Return 10 lakh bag In Hindi