Advertisement :
ट्रंप व पुतिन को लेकर बाबा वांगा 2020 की बड़ी भविष्यवाणी | Baba Vanga Prediction 2020 In Hindi

Advertisement :
भविष्य में क्या होगा क्या नही होगा इस बात को जानने को लेकर हर व्यक्ति काफी उत्सुक रहता है। और जब नए साल की शुरुआत हो और भविष्य की जानकारी जानने को मिल जाएं तो बात ही कुछ और है। दोस्तो आप भी भी सोच रहें होगें आने वाला साल कैसा होगा। हम भविष्यवाणी पर अगर भरोसा करते है तो कुछ ही दिनो बाद शुरु होने वाला साल 2020 दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका व रुस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व व्लादिमीर पुतिन के लिए यह साल 2019 के मुकाबले अच्छा नही जाने वाला है ? वो कैसे तो चलिए दुनिया में हुई भविष्यवाणीओं के बारे में जानते है।
अंधे हो जाएगें अमेरिका के राष्ट्रपति
Source im.indiatimes.in
जी हां दोस्तो यह भविष्यवाणी की है बुल्गारिया की रहने रहस्यवादी भविष्यवक्ता बाबा वांगा ने। वांगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मुसीबते लेकर आने वाला है । उन्हें साल 2020 में एक गंभीर बीमारी होगी जिस वजह से वो बहरे हो जाएगें। वही वांगा ने 2020 में व्लादिमीर पुतिन के बारे में भविष्यवाणी करते हुए बताया इस साल उनकी हत्या करने के प्रयास होगें। बाबा वांगा ने साल 2020 में अन्य भविष्यवाणी करते हुए बताया कि 2020 में यूरोप पर मुस्लिम चरमपंथी परमाणु हमला कर सकते है। इन सब बातों की भविष्यवाणी करने वाले बाबा वांगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 के हमले की भविष्यवाणी भी की थी।
ब्रेन ट्यूमर का शिकार होगें राष्ट्रपति ट्रंप
Source i2-prod.mirror.co.uk
एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा वांगा की अब तक कई भविष्यवाणीयां सच हो चुकी है। वही कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह केवल एक षड्यंत्र की बातें है। बता दे की बाबा वांगा की मौत साल 1996 में ही हो गई थी। लेकिन ऐसा बताया जाता है बाबा वांगा मरने से पहले साल 5079 तक कई भविष्यवाणीयां कर के गए है। इन भविष्यवाणीयों में एक भविष्यवाणी डोनाल्ड ट्रंप पर भी थी । उन्होंने बताया की साल 2020 में ट्रंप ब्रेन टय्यूर का शिकार होगें। इस बीमारी से उनकी मौत भी हो सकती है।
“ 2020 में हो सकती है पुतिन की हत्या ”
बाबा वांगा ने ट्रंप के साथ रुस के राष्ट्रपति को लेकर भी कि थी। वांगा के अनुसार साल 2020 में पुतिन की हत्या की साजिश उनके ही दफ्तर में होगी। साथ ही उनकी हत्या का प्रयाश भी होगा। बता दे की बाबा वांगा देखने में असमर्थ थी। वांगा के अनुयायी यूरोप की बदहाली को लेकर भविष्यवाणी कर रहें थें। जो आज तक सच नही हुई है।
2011 में हुई थी डॉकूमेंट्री रिलीज
Source curiosmos.com
Advertisement :
बाबा वांगा के तथ्यों के अनुसार “ साल 2016 तक दुनिया से यूरोप का आस्तिव मिट जाएगां। ” ऐसा भी माना जाता है उस साल ब्रिटेन ने जनमत संग्रह के साथ युरोप संघ से अलग होने के लिए मत किया था। तब इस पर ब्रसेल्स ने इस पर फटकार लगाई और एक कड़वी राजनीति का अंत हुआ। बाबा वांगा को लेकर साल 2011 में उनसे जुड़ी जानकारियों के लिए डॉकूमेंट्री रिलीज हुई जिसका नाम था ‘Vanga: The Visible and Invisible World’।
बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने की थी भविष्यवाणी
बाबा वांगा कि भविष्यवाणीयों में बताया जाता है कि साल 1989 में उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि 9/11 को अमेरिका में सबसे बड़ी आंतकवादी घटना होगी। साथ उन्होंने रुसी पनडुब्बी की डुबने को लेकर भी उसी साल भविष्यवाणी की थी। वांगा ने भविष्यवाणी करते हुए बताया था की दुनिया में आईएसआईएस जैसे संगठनो का जन्म होगा और अमेरिका का 44 वां राष्ट्रपति एक अमेरिकन - अफ्रीकन होगा। बाबा वागी को उनके चाहने वाले व अनुयायी प्यार से दादी-वांगा नाम से बुलाते हें। बाबा वांगा का जन्म साल 1911 में उत्तरी में मेसिडोनिया में हुआ था।
Read More - वो घटना जब शिवाजी को औरंगजेब ने कैद कर लिया था
ट्रंप व पुतिन को लेकर बाबा वांगा 2020 की बड़ी भविष्यवाणी | Baba Vanga Prediction 2020 In Hindi