क्रिकेट के पंडित विकेट गिरने के ये 10 नियम जान ले | Batsman Out Rules In Hindi

क्रिकेट के पंडित विकेट गिरने के ये 10 नियम जान ले | Batsman Out Rules In Hindi

In : Sport By storytimes About :-4 years ago
+

क्रिकेट के फैन हम बचपन से है गली क्रिकेट में हम सभी ने अंपायरिंग करने के साथ बल्लेबाजी, गेंदबाजी, सब का अनुभव लिया है। तब हमें क्रिकेट के नियम ज्यादा नही पता थें यानी हम आपसे पूछे की बल्लेबाज कितने तरीकों से आउट हो सकता है। तब आपके 2 से 3 जबाब होगें बोल्ड आउट केच आउट रन आउट दोस्तो क्रिकेट नियमों की बात करे तो आपके बता दे की पुरे वर्ल्ड क्रिकेट में नियम में बदलाव इंग्लैड में स्थित मेरीलोबोन क्रिकेट क्लब करता है। नियमों में बदलाव करने का हक केवल एमसीसी के हाथों में होता है। लेकिन दोस्तो बता दे की आज नियमों में बदलाव के लिए आईसीसी के साथ विचार विमर्श करने के बाद किया जाता है। हाल में क्रिकेट के नियमों में एक नियम “ हैंडल द वाल ” में फेरबदल करते हुए उसे फिल्ड में बाधा पहुंचाने में जोड़ दिया।

दोस्तो आज हम क्रिकेट फैंस के क्रिकेट ज्ञान में और इजाफा करने वाले है। आज हम बताने वाली है की एक बल्लेबाज बल्लेबाजी करते समय कितने तरीको से आउट हो सकता है तो चलिए इसकी शुरुआत करते है।

1. बोल्ड आउट - Bowled

Batsman Out Rules In HindiSource www.espncricinfo.com

बोल्ड आउट यानी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई जब गिल्लियों से टकराती हुए वेल्स गिरा दे उसे बोल्ड आउट कहते है। बोल्ड आउट के दौरान यदि गेंद बल्लेबाज के पेड वह ग्लव्स को छुते हुए भी गिल्लियों से टकराती है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है।

2. केच आउट - Catch Out

Batsman Out Rules In HindiSource cdn.dnaindia.com

गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को जब बल्लेबाज रन बनाने के लिए शॉट मारता जब यदि फिल्डर उस गेंद को बिना मैंदान का छूए कैंच कर लेता है तो तब बल्लेबाज को केच आउट माना जाता है।

3. एलबीडब्ल्यू आउट -  LBW Out

Batsman Out Rules In HindiSource timesofindia.indiatimes.com

बल्लेबाज जब बॉल का सामना करने के लिए बॉल को खेलता यदि उस समय गेंद बल्लेबाज के बल्ले को बिना छुए पेड के टकरा जाती है और वो गेंद स्टंप की लाईन में हो तो बल्लेबाज को लेग बिफोर यानी एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया जाता है।

4. स्टम्प्स आउट - Stumps Out

Batsman Out Rules In HindiSource ichef.bbci.co.uk

जब बल्लेबाज गेंद को खेलते समय उसे क्रिज से बाहर जाकर खेलने की कोशिश करता है। तब यदि गेंद बल्ले के न लगते हुए पीछें खड़े विकेटकिपर के हाथों में चली जाएं और वो गिल्लियां गिरा दे इस दौरान यदि बल्लेबाज क्रिज से बाहर है तो वो स्टम्पट आउट माना जाता है।

5. रन आउट - Run Out

Batsman Out Rules In HindiSource thesportsrush.com

जब बल्लेबाज गेंद को मारने के बाद रन लेने के लिए दौड़ता है इस दौरान यदि फिल्डर उसके क्रिज में पहुंचने से पहले ही थ्रो कर के या अन्य साथी फिल्डर के सहयोग से स्टंप को गिरा देता है तब बल्लेबाज को रन आउट माना जाता है।

6. गेंद को दो बार मारने पर - Two Stroke Ball

Batsman Out Rules In HindiSource statics.sportskeeda.com

यह उस समय देखा जाता है जब बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ते है और गेंद स्टंप को न लगें इसके जानबूझकर गेंद को बल्ले से रोक देता है ऐसी परिस्थिति में अंपायर पुरी जांच के बाद बल्लेबाज का गलत पाएं जाने पर आउट करार दिया जाता है।

7. हिट विकेट आउट - Hit Wicket Out

Batsman Out Rules In HindiSource www.abc.net.au

जब बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा होता है और गेंद को खेलते समय यदि बल्लेबाज के शरीर का कोई भी हिस्सा या बल्ला विकेट के लग जाता है और वैल्स गिर जाते है इस परिस्थिति में बल्लेबाज को “ हिट विकेट आउट माना जाता है।

8. फील्ड में बाधा पैदा करना

Batsman Out Rules In HindiSource www.cricket.com.au

यदि कोई बल्लेबाज बिना विपक्षी टीम की इजाजत गेंद के साथ छेड़छाड़ करता है और समय जाया करता है तो उसे आईसीसी के नियम “ फील्ड को बांधित ” करने तहत आउट करार दिया जाता है। साथ ही यदि बल्लेबाज फिल्डर द्वारा फेंकी गई गेंद को जानबूझकर रोकता है तब भी यह नियम बल्लेबाज पर लागू होता है।

9. टाइम आउट विकेट - Time Out Wicket

Batsman Out Rules In HindiSource statics.sportskeeda.com

इस नियम से कम ही क्रिकेट फेंस अवगत है आपने अक्सर मैच के दौरान देखा होगा की ड्रेसिंग रुम में आगे बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज पुरी तरह बल्लेबाजी के लिए तैयार रहते है ऐसा इसलिए की यदि बल्लेबाज एक तय समय सीमा के अंदर ग्राउड में खेलने नही पहुंच पाता है तब इस नियम के तहत उसे आउट करार दिया जाता है बता दे की टेस्ट व वनडे क्रिकेट में यह समय 3 मिनट व टी-20 में 2 मिनट का होता है।

10. मांकडिंग आउट - Manking out

Batsman Out Rules In HindiSource images.jansatta.com

मांकडिंग आउट का नियम साल-2018 के आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में आया जब आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज जॉस बटलर को आउट किया था। नियम कुछ इस तरह है की यदि नॉन स्ट्राईक बल्लेबाज गेंदबाज के द्वारा गेंद फेंके जाने से पहले क्रिज छोड़ देता है और गेंदबाज गिल्लियां गिरा देता है तो उसे मांकडिंग नियम के तहत आउट करार दिया जाता है।

इस टिस्ट के 10 नियमां में से कुछ नियम क्रिकेट फेंस को पता है तो कुछ ऐसे नियम ऐसे जिन्हें पहली बार जाना है।

Read More - भारतीय क्रिकेटर्स के 10 रिकॉर्ड जिन्हें तोडना है असंभव 

क्रिकेट के पंडित विकेट गिरने के ये 10 नियम जान ले | Batsman Out Rules In Hindi