भाजपा नेताओ ने कहा SC/ST एक्ट मामले में बाबा अम्बेडकर के नाम पर कर रहे है पॉलिटिक्स...

भाजपा नेताओ ने कहा SC/ST एक्ट मामले में बाबा अम्बेडकर के नाम पर कर रहे है पॉलिटिक्स...

In : Politics By storytimes About :-6 years ago
+

SC / ST Act And BJP

भाजपा ने विपक्ष पर बाबा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर पॉलिटिक्स (Politics) करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को केंद्रीय कानून और IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'हमारी पार्टी एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्घ है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा 'कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हिंसा (वायलेंस) के जरिए देश की शांति में भंग डालना चाहती है।' वहीं केंद्रीय मंत्री (central minister) थावर चंद गहलोत ने कहा कि 'कांशी राम जी ने कभी हिंसा में विश्वास नहीं रखा। लेकिन मायावती इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।'

सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च के फैसले पर दलितों ने उठाया था कदम

via

बता दें कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च के फैसले पर दलित संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं। दलितों ने फैसले के विरोध में 2 अप्रैल को देशव्यापी बंद का आयोजन किया गया था। इस दौरान हुई हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

युवाओ से पूछा गया क्या सरकार SC/ST एक्ट कर रही है मजबूत

इस विषय पर कई लोगो और देश के युवाओ के अतिरिक्त पाठकों से सवाल पूछा कि 'क्या आप भी SC/ST एक्ट को मजबूत करने के सरकार के दावे से सहमत हैं?' सवाल के जवाब में पाठकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा (Participate) लिया। 

रीडर्स ने पोल में लिया हिस्सा और बताया सही/गलत

via

कुल 3599 पाठकों ने पोल में हिस्सा लिया। 45.12 फीसदी (1624 वोट) पाठकों ने माना कि वह SC/ST एक्ट को मजबूत करने के सरकार के दावे से सहमत हैं। जबकि 54.88 फीसदी (1975) पाठकों ने माना कि वह SC/ST एक्ट को मजबूत करने के सरकार के दावे से सहमत नहीं हैं।


भाजपा नेताओ ने कहा SC/ST एक्ट मामले में बाबा अम्बेडकर के नाम पर कर रहे है पॉलिटिक्स...