Advertisement :
‘थ्री इडियट्स’ के चतुर है राहुल गाँधी, PM मोदी पर निशाना साधने पर भाजपा मंत्री का करारा जवाब...

Advertisement :
Rahul Gandhi as chatur of 'Three Idiots'
मध्य प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आज मंदसौर की पिपलिया मंडी में दिए गए भाषण को लिखा लिखाया बताते हुए कहा उनका भाषण हिंदी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के एक पात्र की तरह था। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी का आज का भाषण लिखा लिखाया था। यह नाटकीय एवं अपरिपक्व भाषण था। इसमें न तो कोई सत्यता थी और न ही तथ्य(Data)।’’
उन्होंने कहा कि राहुल का भाषण बॉलीवुड फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के उस एक पात्र द्वारा फिल्म में दिए गए भाषण के समान था, जिसे दूसरों ने लिखा था। वह परोक्ष रूप से फिल्म में ओमी वैद्य द्वारा अदा(Acted) किये गए ‘चतुर रामलिंगम’ के किरदार की ओर इशारा कर रहे थे जो एक लिखित भाषण में बदले गए शब्दों के साथ उसे बोलकर हास्यास्पद स्थिति पैदा कर देता है।
मंदसौर में राहुल गांधी की रैली, चुनावी सियासत के केंद्र में किसान
राहुल के सवाल पर सरकार ने जवाब के बजाए सवाल(Counter Question) दागा। मध्यप्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग राहुल गांधी के भाषण को स्क्रिप्टेड बताते हुए उसकी तुलना थ्री ईडियट्स के चतुर से की, जो किसी दूसरे का भाषण पढ़ता था. सारंग ने कहा कि ''जो फूड प्रोसेसिंग यूनिट(Food processing unit) लगाने की बात शिवराज सरकार पहले से कर रही है और उस पर काम चल रहा है, उसे ही राहुल अपने भाषण में कह रहे हैं. सारंग ने कहा कि भाषण के दौरान एक मोबाइल फोन दिखाकर राहुल ने कहा कि मोदी के मोबाइल में मेड इन चीन होता है. अगली बार जब वे यहां आएंगे तो मोबाइल पर लिखा होगा मेड इन मंदसौर(Made In Mandsaur). लेकिन वे यह बताएं कि आज तक वे ऐसी कोई चीज क्यों नहीं बनवा पाए जिस पर मेड इन अमेठी लिखा हो?''
किसानों से MP में कांग्रेस सरकार बनते ही 10 दिन में कर्ज माफी का वादा
सारंग ने मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने के सवाल को यह कह कर टाल दिया कि "इस संबंध में भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकारें स्थायी समाधान निकालने के लिए किसानों की आय(Income) वर्ष 2022 तक दोगुनी करना सुनिश्चित करेंगी।"
राहुल ने आज की रैली में कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
Advertisement :
‘थ्री इडियट्स’ के चतुर है राहुल गाँधी, PM मोदी पर निशाना साधने पर भाजपा मंत्री का करारा जवाब...