Advertisement :
आखिर कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स करते है साइड बिज़नेस? | Bollywood Actors Who Also Runs Side Business

Advertisement :
आखिर कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स करते है साइड बिज़नेस? | Bollywood Actors Who Also Runs Side Business
आमिर खान
आमिर खान को बॉलीवुड में सब मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानते है तथा यह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी है। इन्होंने भी बॉलीवुड में काम करने के अलावा अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्म बनाकर अच्छा पैसा कमाया है। इनके प्रोडक्शन हाउस का नाम आमिर खान प्रोडक्शंस है और इस प्रोडक्शन हाउस से लगान", "मंगल पांडे", "तारे जमीं पर", "जाने तू या जाने ना", "पीपली लाइव" और "धोबी घाट" जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है। तो अब आप जान ही गए होंगे की मिस्टर परफेक्शनिस्ट और कौनसा व्यवासय करते है।
सलमान खान
बॉलीवुड में दबंग के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान ने भी अपने बेहतरीन अभिनय के कारण सब के दिलों पर राज किया है और आज भी कर रहे है। लेकिन यह भी बॉलीवुड के सभी सितारों की तरह अपना साइट बिज़नेस करने के मामले में किसी से पीछे नही है। इन्होंने अपना जलवा टीवी पर भी बिग बॉस कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया है तथा यह आज "बीइंग ह्यूमन" नाम का एक एनजीओ भी चलाते है, जिसके बीइंग ह्यूमन ब्रांड के नाम से बाजार में कई क्लॉथ स्टोर है। इसके अलावा यह "सलमान खान प्रोडक्शन हाउस" के मालिक भी है जिसने बॉलीवुड को कई अच्छी फिल्में दी है।
Advertisement :
अमिताभ बच्चन
इन्हें तो पूरी दुनिया सदी का महान नायक और टीवी होस्ट के रूप में जानती है। इसके अलावा बॉलीवुड में इन्हें "बिग बी" नाम से भी पुकारा जाता है। इन्होंने भी भारतीय सिनेमा में अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया है और आज भी सभी के दिलों पर राज कर रहे है। इसके अलावा यह भी बाकि सितारों के तरह साइड बिज़नेस करने में पीछे नहीं है। यह अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) प्रोडक्शन हाउस के मालिक है जिसने अब तक "पा", "तेरे मेरे सपने", "रंग रंग के सपने", "मृदुलता" इत्यादि फिल्में बॉलीवुड को दी है। इसके अलावा यह कौन बनेगा करोड़पति नाम का कार्यक्रम भी होस्ट करते है जिससे इनको काफी कमाई भी होती है।
आखिर कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स करते है साइड बिज़नेस? | Bollywood Actors Who Also Runs Side Business