Advertisement :
शीर्ष बॉलीवुड एक्टर्स जो अपने बॉडीगार्ड्स को देते है अधिक वेतन| Bollywood Actors Who Pay High salary

Advertisement :
शीर्ष बॉलीवुड एक्टर्स जो अपने बॉडीगार्ड्स को देते है इतना अधिक वेतन | Bollywood Actors Who Pay High To Their Bodyguards
दीपिका पादुकोण - जलाल
दीपिका पादुकोण भी महान हस्तियों में गिनी जाती है तथा इन्होंने भी आज तक बॉलीवुड को अपने अभिनय की कारीगरी दिखाई है और आज सभी के दिलों पर राज करती है। इसके साथ ही इन्हें अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्में करने का मौका मिला, जिसमें कई फिल्मों में अभिनय करने पर इन्हें जान से मारने की भी धमकी मिली। इसलिए इन्हें भी अपनी सुरक्षा के लिए जलाल को काम पर रखा हुआ है। जलाल दीपिका के बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ उनके राखी भाई भी है। इसलिए जलाल एक भाई की जिम्मेदारियों को तो पूरा कर रहे है तथा साथ ही साथ एक बॉडीगार्ड के रूप में इनकी सुरक्षा भी कर रहे है। तथा इनकी सेवाओं के लिए दीपिका इन्हें सालाना 80 लाख रुपये के वेतन का भुगतान करती है।
आमिर खान - युवराज घोरपड़े
Advertisement :
आमिर खान को तो सब जानते ही है जिन्हें बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी पुकारा जाता है। आज आमिर खान की इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है की वह जहाँ भी जाते है उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्हें घेर लेती है। इसलिए आमिर खान ने कई सुरक्षा कारणों की वजह से युवराज घोरपड़े को बॉडीगार्ड की नौकरी पर रखा हुआ है। यह अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से जानते है और अमीर खान की सुरक्षा करने के लिए सालाना 2 करोड़ रुपये का भारी-भरकम वेतन लेते है।
शीर्ष बॉलीवुड एक्टर्स जो अपने बॉडीगार्ड्स को देते है अधिक वेतन| Bollywood Actors Who Pay High salary