देखिये। बड़ी हीरोइनों ने मना किया था सनी देओल के  साथ में फिल्म करने से । सनी पाजी ने बताया

देखिये। बड़ी हीरोइनों ने मना किया था सनी देओल के  साथ में फिल्म करने से । सनी पाजी ने बताया

In : Bollywood By storytimes About :-6 years ago
+

देखिये। बड़ी हीरोइनों ने मना किया था सनी देओल के  साथ में फिल्म करने से । सनी पाजी ने बताया

अपने ढाई किलो के हाथ वाले Dialog के लिए मशूहर सनी देओल अब फिल्म  Poster boys से कमबैक कर रह हैं। ये 2014 में 
आई इसी नाम की मराठी फिल्म की Official remake है। इसे एक्टर श्रेयस तलपड़े ने निर्देशित किया है। वे फिल्म में एक्टर भी हैं।

सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म Poster boys  के कारण चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे। 
Poster boys तीन युवाओं की कहानी है। जो एक दिन अपनी फोटो नसबंदी को प्रमोट करने के लिए बनाए गए पोस्टर पर देखते हैं। 
इसी के साथ उनका अपने घर और दोस्तों के बीच अपमानित होने का सिलसिला शुरू होता है।

सनी का आज अपना Stardom है। लेकिन वे अपने बुरे वक्त को नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब उनके साथ कोई बड़ी एक्ट्रेस काम नहीं करना चाहती थी। बॉलीवुड में स्थापित एक्ट्रेस के साथ नजर न आने के सवाल पर सनी पा जी बोले, 'यदि आप मेरे कॅरियर को देखेंगे तो

पाएंगे कि मैंने कभी बड़ी हीरोइन्स के साथ काम नहीं किया। मैंने फिल्म घायल के लिए श्रीदेवी को Approach किया

था। लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। एक अन्य फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया। उन्होंने भी मना कर

दिया । मैंने कई बड़ी एक्ट्रेस को Approach किया।  लेकिन किसी ने मेरे साथ काम नहीं किया। हो सकता है कि

उन्हें लगा हो कि ये मेल Centric फिल्म हो जाएगी।

Poster boys को सीन देओल और श्रेयस तलपड़े ने मिलकर Produce किया है। फिल्म आठ सितंबर को रिलीज होगी। अपनी फिल्म घायल
वन्स अगेन के बाद फिर एक बार सनी देओल अपने Fans के बीच होंगे।

सनी ने बताया कि उन्होंने मराठी फिल्म नहीं देखी है। उन्हें इसका Idea इतना पसंद आया कि इसी पर उन्होंने फिल्म में काम करने
का फैसला ले लिया।बकौल, 'सनी मैं इस फिल्म को फ्रेश अप्रोच देना चाहता था'।

देखिये। बड़ी हीरोइनों ने मना किया था सनी देओल के  साथ में फिल्म करने से । सनी पाजी ने बताया