सिर्फ हमारे लिए इन स्टार्स ने इन विज्ञापनों को कहा ना |Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In Hi

सिर्फ हमारे लिए इन स्टार्स ने इन विज्ञापनों को कहा ना |Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In Hi

In : Bollywood By storytimes About :-4 years ago
+

आज टीवी पर प्रसारित किए जाने अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन हमारी सोच की दिशा तय करते है की हम नियमित उपयोग में आने वाली चीजों में कौनसी बेहतर चीज मार्केंट में जाकर खरीदने वाले है। इस दौरान जब किसी ब्रांड का विज्ञापन किसी स्टार एक्टर ने किया हो तब हम उस प्रोडक्ट को आंख मूंद कर खरीद लेते है। यह कंपनियों की मार्केटिंग का एक पहलू है ताकी अपने चहेते स्टार या बड़े सेलेब्स के विज्ञापन को देख प्रोड्क्ट की सेल दोगुनी हो सकें।

आज हर स्टार किसी न किसी एड को कर करोड़ो रुपये कमा रहा है , लेकिन कुछ स्टार ऐसे भी है जिन्होंने  खुद को विज्ञापन से दूर रखा , पीछे की वजह पैसा नही है बल्कि इन स्टार का मानना है की वो जीवन में ऐसा कोई ऐड नही करेंगे जिस वजह से आम जनता पर बुरा प्रभाव पड़ें।

तो चलिए दोस्तो आज उन स्टार्स के बारे में जानते है जिन्होंने आम लोगो की भावना व उन पर कोई गलत प्रभाव उनके द्वारा न पड़े इसके लिए करोड़ो रुपयो की फीस वाले विज्ञापनों को ना बोल दिया।

1. जॉन अब्राहम

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource encrypted-tbn0.gstatic.com

बॉलिवूड में अपनी बॉडी व एक्टिग पर पहचान पाने वो जॉन टीवी की पर आज टीवी पर ज्यादातर Men’s Grooming के प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करते देखे जाते है। इस दौरान विज्ञापन कंपनियों ने कई बाद उन्हें तंबाकू व एल्कोहल जैसे विज्ञापन के बदले करोड़ो रुपयो की फीस देने का ऑफर भी लेकिन ऐसे विज्ञापन का उन्होंने कभी समर्थन नही किया।

2. अभिताभ बच्चन

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource encrypted-tbn0.gstatic.com

आज कई कंपनियों के विज्ञापन करने वाले अभिताभ बच्चन ने एक बार कोल्ड डिं्रंक के विज्ञापन को तब ना कह दी जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की कोई स्कूल की बच्ची उनके इस ऐड को पंसद नही करती और वो चाहती थी की वो यह विज्ञापन न करें । लड़की के अनुसार वो इस तरह के विज्ञापन क्यों करते है जो बड़ो से लेकर बच्चो के स्वास्थ्य के लिए घातक है।

3. कंगना रनौत

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource encrypted-tbn0.gstatic.com

बॉलीवुड क्वीन नाम से मशहूर कंगना रनोत के अनुसार वो जीवन में कभी भी Fairness Cream के विज्ञापन नही करेगी। करोड़ो रुपये के ऑफर के बावजूद वो आज भी ऐसे विज्ञापन से दूर है।

4. अक्षय कुमार

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource encrypted-tbn0.gstatic.com

हमेशा बॉलीवुड के फिटनेस गुरु बने रहने वाले खिलाड़ी कुमार टीवी दुनिया के पान मसालो के विज्ञापन से दूरी बनाएं रखते है। फिटनेस आइकान अक्षय कुमार ने एक टीवी इटरव्यू में बताया की जब से उनमें सोचने की क्षमता आई तब से एक भी दिन ऐसा नही गया जब उन्होंने उगता हुआ सुरज नही देख।

5. अमिर खान

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource static.sify.com

फिल्म जगत के मिस्टर परेफेक्टनिष्ट आमिर खान उन्हीं विज्ञापन को साईन करते है जो समाज को नई दिशा व उसके लिए मददगार साबित हो।

6. रणबीर कपूर

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In Hindi

Source encrypted-tbn0.gstatic.com

रणबीर सिंह को इलेक्ट्रिक अलइडी कंपनी पेनासोनिक के एड में हम सबसे देखते है। रणबीर कपूर के विचार भी कंगना रनौत से मिलते है रणबीर के अनुसार वो ऐसे विज्ञापन कभी नही करेगें जो आम इंसान में रंग का भेदभाव पैदा करते हो।

7. साई पल्ल्वी

Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In HindiSource timesofindia.indiatimes.com

तेलगू फिल्म जगत की फेमस एक्टर्स साई पल्लवी जिन्हें एक फेयरनेस ब्रांड ने अपना विज्ञापन प्रमोट करने के लिए 2 करोड़ रुपयो की फीस का ऑफर दिया। लेकिन पल्लवी ने इसे ना कर दिया । पल्ल्वी के इस फैसले की काफी प्रशसा की गई।

इन फिल्मी स्टार ने तो अपना रियल किरदार निभा दिया अब आप भी अपने जीवन में अच्छे बुरे का फैसला कर किसी उत्पाद को अपने जीवन में उतारे।

Read More - हिंदी सिनेमा के 10 बेहद ही रोचक तथ्य

सिर्फ हमारे लिए इन स्टार्स ने इन विज्ञापनों को कहा ना |Bollywood Celebs Refuses to Ad Products In Hi