Advertisement :
8 बॉलीवुड स्टार्स जिनके पास है कई सफल साइड बिज़नेस | Bollywood Stars Who Also Consist Side Business

Advertisement :
Bollywood Stars Who Also Consist Side Business
ये तो सभी जानते है की बॉलीवुड में करियर बनाकर पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है। क्योंकि बॉलीवुड में करियर बनाने पर पैसा तो मिलता ही है साथ ही साथ नाम और शोहरत भी मिलती है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात तो यह है की एक अभिनेता को पूरी दुनिया जानने लग जाती है और कई लोग तो इनके दीवाने भी हो जाते है।
8 बॉलीवुड स्टार्स जिनके पास है कई सफल साइड बिज़नेस | Bollywood Stars Who Also Consist Side Business
हालाँकि बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता है जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बहुत पैसे कमाए है और बहुत प्रसिद्धी भी हासिल की है, लेकिन बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे भी है जिन्होंने फिल्मों में काम करने के अलावा अपना अलग व्यवसाय भी स्थापित किया है तथा आज उनसे अच्छे पैसे भी कमा रहे है। ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में आज हम इस लेख में बात करने जा रहे है।
शाहरुख खान
किंग खान को कौन नहीं जानता, इन्हें तो बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है। लेकिन यह फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ अपने साइड बिज़नेस भी चलाते है और उनसे भी अच्छा मुनाफा कमाते है। अब जो हम आपको बताने जा रहे है उसको जानने के बाद आप कहेंगे की शाहरुख खान वाकई हर व्यवसाय के राजा है। शाहरुख खान मार्केटिंग में सबसे अधिक समझ रखते है तथा यही काबिलियत उनको सभी व्यवासय अच्छे से चलने में मदद करती है। इनके व्यवसायों के बारे में बात की जाए तो शाहरुख रेड चिलीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के असली मालिक है जो फिल्मों का निर्माण करती है। इसके अलावा इन्होंने एक आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी खरीद रखी है, इसके साथ ही इन्होंने किडजानिया के 26% शेयर भी खरीद रखे है। तो शायद आप भी यह जानकारी पाने के बाद इन्हें असली का किंग कहेंगे।
Advertisement :
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी की बात की जाए तो इन्होंने भी बॉलीवुड को बहुत बेहतरीन फिल्में दी है और यह भी एक्टिंग करके काफी पैसा कमा चुके है। इसके अलावा इन्हें आप एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ एक सफल व्यवसायी भी कह सकते है। यह भी अपना साइड बिज़नेस चलाते है, इनका मुंबई शहर में एक बहुत लोकप्रिय नाईट क्लब है तथा कई प्रसिद्ध रेस्तरां की एक श्रृंखला रखने का भी दावा करते है। इसके साथ ही साथ यह पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी है। इनके प्रोडक्शन हाउस ने अब तक "भागम भाग", "खेल", "मिशन इस्तांबुल", "राख" इत्यादि कई प्रकार की फिल्में बॉलीवुड को दी है, जिनसे इनको काफी अच्छी कमाई भी हुई है।
8 बॉलीवुड स्टार्स जिनके पास है कई सफल साइड बिज़नेस | Bollywood Stars Who Also Consist Side Business