Advertisement :
इस होटल में मनाएं फ्री हनीमून, साथ ही मिलेगा 70 लाख रुपए का इनाम भी...

Advertisement :
Celebrate honeymoon & get reward 70 lakh
शादी के बाद हर कपल(Couple) हनीमून पर जाता है। इसके लिए कपल पहले से प्लानिंग भी करते हैं और काफी पैसे भी खर्च करते हैं। मगर, क्या हो अगर हनीमून पर जाने के लिए आपको पैसे मिलें और आपका हनीमून शानदार तरीके से मनाया जाए।
जी हां, अब होटल्स हनीमून पर जाने वाले कपल्स को आकर्षित करने के लिए तमाम तरह के ऑफर तैयार करते हैं। इजरायल के एक ऐसे ही एक होटल ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसके तहत आने वाले कपल को 70 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।
इजराइल की राजधानी जेरुशलेम में स्थित है होटल येहूदा
हालांकि, इसके लिए येहूदा(Hotel Yehuda) नाम के इस होटल ने एक शर्त भी रखी है। इसके तहत इजराइल की राजधानी जेरुशलेम(Jerusalem) में स्थित होटल में हनीमून पर आई महिला को होटल द्वारा बताई गई तारीख पर गर्भवती होना होगा। अगर आप ऐसा कर पाने में कामयाब होते हैं, तो आप इस डील को पाने के हकदार है।
होटल में एक डॉक्टर है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि आप पहले से गर्भवती(Pregnant) तो नहीं है या फिर आने के बाद तय तारीख पर ही गर्भवती हुई हैं या नहीं। जो महिला 29 फरवरी को कंसीव करती है, वह इस डील को हासिल कर सकती है। डॉक्टर से क्लीन चिट मिलने के बाद होटल सारी ट्रिप के खर्च को खुद वहन करता है।
Advertisement :
होटल की ये डील हर चार साल में एक बार लीप इयर वाले साल में खुलती है। फरवरी में मेहमानों का आना शुरू होता है। होटल का कहना है कि ऐसे समय में हमारी बुकिंग 50 फीसद तक फुल रहती है। निश्चित तौर पर भले ही इस डील को जीतने वाले कपल एक या दो ही होते हों।
अगर कोई कपल यह शर्त जीतता है तो होटल उसका सारा खर्चा माफ़ कर देता है साथ ही उसे इनाम की राशि 70 लाख रुपये भी दे देता है न कमाल की बात|
इस होटल में मनाएं फ्री हनीमून, साथ ही मिलेगा 70 लाख रुपए का इनाम भी...