बाबा अमरनाथ के कीजिए दर्शन, बाबा अमरनाथ यात्रा की एडवांस बुकिंग होने वाली है स्टार्ट...

बाबा अमरनाथ के कीजिए दर्शन, बाबा अमरनाथ यात्रा की एडवांस बुकिंग होने वाली है स्टार्ट...

In : National By storytimes About :-6 years ago
+

Baba Amarnath yatra

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकटों के लिए 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर की सेवाएं देने वाली निजी कंपनियों की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। 28 जून से शुरू हो रही बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस पंजीकरण करवा लिया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव (Executive ) ऑफिसर उमंग नरूला ने गुरुवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल को यह जानकारी दी। राजयपाल ने इसकी समीक्षा करके यह बताया है कि अमरनाथ यात्रा कि ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट हो गई है |

स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर

source

उन्होंने बताया कि नीलग्रथ-पंजतरणी-नीलग्रथ के लिए दो निजी कंपनियां सेवाएं देंगी। इसमें एक यात्री का एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 1600 रुपये होगा। तीसरी कंपनी पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम के लिए अपनी सेवाएं देगी। इसमें एकतरफा किराया सभी टैक्सों सहित 2751 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि एयर सर्विसेज ट्रैफिक रेगुलेशन के पैरामीटर के तहत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए कंपनियों को लिंक श्री अमरनाथ श्राइन (Shrine ) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही हेलीकॉप्टर सर्विसेस द्वारा नियुक्तऑपरेटर व टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन 27 अप्रैल से एडवांस बुकिंग करेंगी। एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी | आप भी ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है |

source

हेलीकाप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं श्राइन (Shrine ) बोर्ड के लिए को बैंकों से एडवांस पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होगी। उनकी टिकटों को ही यात्रा पर्ची माना जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने साफ किया है कि बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (certificate ) के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। सीईओ ने सभी हेलीकॉप्टर सर्विसेज वालों को सलाह दी है कि वे नियमों का पूरा पालन करें। हेलीकॉप्टर सर्विसेज को SEO ने कहा है कि वो पुरे नियमो का पालन करे |


बाबा अमरनाथ के कीजिए दर्शन, बाबा अमरनाथ यात्रा की एडवांस बुकिंग होने वाली है स्टार्ट...