दिशा पटानी को मिली फिल्म

दिशा पटानी को मिली फिल्म

In : Bollywood By storytimes About :-6 years ago
+

दिशा पटानी को​ मिली फिल्म "संघमित्रा"

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का फिल्मी कॅरियर मेगा बजट वाली फिल्म "संघमित्रा" की और अग्रसर है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाल ही में चर्चा है कि उनको मेगा बजट फिल्म ‘संघमित्रा’ आॅफर हुई है। इस फिल्म का बजट डेढ़सौ(150) करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म निर्देशक सुंदर सी की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। यदि यह सत्य है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कमल हसन की बेटी एक्ट्रेस श्रुति हसन को रिप्लेस करेगी. हालांकि, इस साल की शुरूआत में फिल्म का कान में प्रमोशन करने के बाद एक्ट्रेस  श्रुति हसन निर्माताओं से मतभेद का हवाला देते हुए फिल्म से आउट हो गई हैं।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने को कुछ दिनों पहले फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।  ‘संघमित्रा’ फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। निर्माता जल्द इसकी घोषणा करेंगे. सूत्रों ने आगे कहा की ‘यह तमिल के साथ-साथ तेलुगू में भी बनाई जाएगी। लेकिन, हिंदी वर्जन में पूरी तरह से अलग स्टार्स होंगे और इस प्रोसेस (प्रक्रिया) में समय लगेगा।’

‘संघमित्रा’ फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन सुंदर सी और इसका निर्माण श्री थेनान्डल फिल्म्स कंपनी कर रही है। इस फिल्म में रवि ,जयम और आर्या भी होंगे.इस फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान देंगे। बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत फिल्म ‘बागी 2’ से करने जा रही हैं। ‘बागी-2’ फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को सिनेमा घरो में आने की संभावना है.

दिशा पटानी को मिली फिल्म