Advertisement :
डोनाल्ड ट्रम्प है अपने वजन से परेशान, फिटनेस एक्सपर्ट ने दी ये नसीहत..
Advertisement :
Donald Trump Changed Diet Plan
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वज़न कम करना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने फिटनेस एक्सपर्ट(Expert) की मदद से डाइट चार्ट बनवाया है. इस चार्ट के मुताबिक उन्हें अब मछली और बर्गर छोड़ना होगा, खासकर चीज़ बर्गर. सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने वजन को 10 से 15 पाउंड कम करने के लिए जनवरी में अपने खाने में बदलाव किया था. साथ ही उन्होंने मोटापे को कम करने के लिए एक नई व्यायाम योजना भी बनाई थी.
इन हेल्दी फ़ूड को कर दिया है डिस से आउट-
उनके पांच महीने के परहेज(Abstinence) के दौरान ट्रंप के करीबी लोगों ने कहा, "उन्होंने उनमें छोटे बदलाव देखे हैं, अधिकतर कि वह कैसे खाते हैं." लेकिन वह वीकेंड के दौरान गोल्फ खेलते वक्त उनकी समझने योग्य अभ्यास दिनचर्या को नहीं पहचान पाए. इस दौरान राष्ट्रपति गाड़ी की मदद से आनंद ले रहे थे.
ट्रंप खुद ही अभ्यास(Practice) के महत्व को कम आंकते हैं और सवाल उठाते हैं कि कहीं यह इनाम से ज्यादा जोखिम भरा तो नहीं है.
व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने किया ये खुलासा-
सीएनएन की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस की चिकित्सक रॉनी जैकसन ने जनवरी में संवाददाताओं से भरे कक्ष में कहा था कि ट्रंप नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प है अपने वजन से परेशान, फिटनेस एक्सपर्ट ने दी ये नसीहत..