ड्रीम जॉब दुनिया घूम फोटो खींचने के मिलेंगे 22 लाख | Dream job businessman Matthew Lepre In Hindi

ड्रीम जॉब दुनिया घूम फोटो खींचने के मिलेंगे 22 लाख | Dream job businessman Matthew Lepre In Hindi

In : Viral Stories By storytimes About :-4 years ago
+

घूमना फिरना व अच्छी जगह दिखते ही फोटो क्लिक करना किसे पंसद नही है। यदि दोस्तो आपके सामने कोई यह ऑफर रख दे की आपको दुनिया भर में घूमना फिरना है और वहां तस्वीरें खेंचना है । और इसके लिए आपको पूरे 22 लाख रुपए दिए जाएंगे । मुझे लगता है आप बात खत्म होते ही बिना किसी सोच विचार के हां बोल देगें।

कौन दे रहा है यह अजीब ऑफर ?

Dream job businessman Matthew Lepre In HindiSource img.mensxp.com

दोस्तो दुनिया घूमने व 22 लाख रुपए देने का यह ऑफर दे रहे है ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन व करोड़पती Matthew Lepre । Lepre अपने काम के लिए एक पर्सनल असिस्टेंट की खोज कर रहे है और इसी लिए उन्होंने यह अनोखी जॉब निकाली है। इस जॉब में केवल Lepre के साथ उसे वर्ल्ड टूर करना है। वह इस काम के लिए वो उन्हें पूरे 28000 यूरो देने वाले है । जो भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 22 लाख रुपये होते है।

फोटो खेंच करनी है सोशल मीडिया पर उपलोड

Dream job businessman Matthew Lepre In HindiSource cdn.shortpixel.ai

पैसे वाली बात तो आप समझ गए होगें लेकिन आप सोच रहें होगे की आखिर काम क्या करना होगा ? तो दोस्तो चिंता छोड़ो आपको बता दे की Lepre  एक eCom Warrior Academy के मालिक है। Lepre ने अपना यह बिजनेस खुद अकेले अपने दम पर बनाया है। बस जो जॉब Lepre ने निकाली है उसमें चयनित होने वाले व्यक्ति को केवल हर लोकेशन पर तस्वीरे कैप्चर करनी है और उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलोड करनी है। बस यही काम है

ट्रैवल खर्च है बिलकुल फ्री

Dream job businessman Matthew Lepre In HindiSource miro.medium.com

अब दुनिया भी घूमा रहे हो तो सीधी बात है बात है खर्चा भी लाखो में होने वाला है लेकिन इसके लिए आवेदक को चिंता करने के बात नही है। ट्रेवल के दौरान जितना भी खर्च होगा वो पूरा खर्च Lepre देगें। अपने इस जॉब व कंपनी के बारे में बात करते हुए Lepre ने बताया की कंपनी शुरुआत से वो अब तक अकेले ही यह काम कर रहे है। उनके दोस्त ही ट्रैवल के दौरान उनकी तस्वीरे लेते थें। लेकिन अब वो चाहते है की उनका खुद का एक फोटोग्राफर हो जो ट्रैवल के दौरान उनकी तस्वीरे कैप्चर कर उपलोड कर सकें। इस जॉब मे समय की कोई पांबदी नही है।

दोस्तो इससे अच्छी ड्रीम जॉब कही नही मिलने वाली है कर दो अभी अप्लाई

Read More - गजब नौकरी - डॉगी की देखभाल के लिए कपल दे रहा है 29 लाख सेलरी

ड्रीम जॉब दुनिया घूम फोटो खींचने के मिलेंगे 22 लाख | Dream job businessman Matthew Lepre In Hindi