Advertisement :
ATHER लांच कर कर रहा है इलेक्टिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 60 KM तक...

Advertisement :
Electric scooter is launching ATHER
अथर अपना नया एस340 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 5 जून को लॉन्च करेगा। इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए, जानते हैं कि क्या कुछ होगा इस हाइटेक स्कूटर में...
सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 60 KM तक-
अथर एस340 स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करता है और इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ने इसे तैयार किया है। फरवरी 2016 में इसका प्रोटोटाइप आया था और अब यह बिकने के लिए तैयार है।अथर S340 स्कूटर में टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो कि आॅन बोर्ड नैविगेशन और पहले से कॉन्फिगर किए गए ड्राइव मोड्स से लैस है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि लिथियम आयन बैटरी से लैस है। बैटरी को एक घंटे में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है। बैटरी पैक की लाइफ साइकल 50,000 किलोमीटर की है और यह पांच से छ: साल तक चल सकती है।
ATHER स्कूटर की कीमत भारत में 90,000 से 1 लाख होगी -
अथर को टाइगर ग्लोबल और फ्लिपकार्ट फाउंडर्स(Founders) की तरफ से 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है। इस स्कूटर को बेंगलुरु में तैयार किया जाएगा और केवल कंपनी की वेबसाइट पर ही बेचा जाएगा। इसकी कीमत 80,000 से एक लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही बेंगलुरु में अथर ग्रिड लॉन्च किए। इसमें शहर के भीतर 30 चार्जिंग पॉइंट्स इंस्टॉल(Installs)किए गए हैं।
ATHER लांच कर कर रहा है इलेक्टिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 60 KM तक...