Advertisement :
कितनी बदल गई है मोबाइल की दुनिया | First Mobile History In Hindi

Advertisement :
दुनिया का अद्भुत अविष्कार 'मोबाइल' | First Mobile History In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे मोबाइल की दुनिया के बारे में एक समय था की किसी परिचित से बात करने के लिए कोसो दूर जाने के बाद बात हों पाती थी। दोस्तों ये बात आप अपने दादा-दादी को पूछ सकते है की उन्हें उस समय अपने से बात करने के लिए कितनी परेशानी होती थी। दोस्तों जो फोन आप यूज़ करते है वो पहले दुनिया के अमीर लोगो के पास भी नहीं थे। दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज में आपको बताने वाला हूँ की मोबाइल की दुनिया कितनी बदल गई है।
Source static3.7sur7.be
दोस्तों ये बात आप जानते या नहीं लेकिन हम आपको ये बात बताना चाहते है की जिस मोबाइल कंपनी ने मोबाइल लॉन्च किया ,या पहले फोन का निर्माण किया था। वो मोटोरोला (Motorola) कंपनी थी। दोस्तों समय ऐसे बदला की आज उस कंपनी का मार्केट में नामो निशान भी नहीं है
जब ब्लैकबेरी कंपनी ने मार्केट में मोबाइल फोन लॉन्च किया था। तब इसका लोगो में बहुत क्रेज था। उस समय ये फोन सिर्फ कुछ ही लोगो के हाथ में दिखाई देता था। समय के साथ ये कंपनी भी लुप्त हों गई ।और आज इसका कोई पता नहीं है की मार्केट में फोन है भी या नहीं.
Advertisement :
दोस्तों उस समय जिस फोन पर ज्यादा विश्वास करते थे। वो फोन नोकिया मोबाइल कंपनी के थे । दोस्तों जिस तरह के मोबाइल आप ऊपर देख रहे है दोस्तों नोकिया के फोन आज भी लोग चलाते है। दोस्तों नोकिया के इन फोन की खास बात ये थी की ये फोन हाथ से गिर जाने के बाद भी इनका कुछ नहीं बिगड़ता था और इस फोन की बैटरी का तो कोई तोड़ ही नहीं था एक बार चार्ज करने के बाद 3-4 दिन तब बिना रुके चलती थी।
Source eastside-online.org
दोस्तों आज जिस मोबाइल फोन का मार्केट पर सबसे ज्यादा दबदबा है वो फोन है एप्पल । एप्पल ने मार्केट में अपना पहला फोन साल 2009 में लॉन्च किया था और आज 2018 में इस फोन का मार्केट काफी अच्छा हो और हर युवा की पसंद बन चूका है