Advertisement :
भारतीय शास्त्रों के ये 15 संकेत जो जीवन में लाते है शुभ कार्य के संकेत | Good Luck Sign In Hindi

Advertisement :
दोस्तों मैने अपने जीवन में कई लोगो को अपने बदनसीब पर रोते हुए देखा है समय की बदहाली से गुजर रहे हर शख्स की बस एक ही सोच हो गई है की भगवान ने कुछ ही लोग ऐसे बनाये है जिनका भाग्य काफी अच्छा है वैसे आज हर व्यक्ति की अलग सोच हो गई है कोई मेहनत को भी तवज्जो देते है उनका मानना है की मेहनत से भी कुछ किया जा सकता है सब कुछ किस्मत नहीं होती दोस्तों हम सब भारतीय है और शास्त्र पर हमारा थोड़ा ज्यादा ही विश्वास है बस आज हम भारतीय शास्त्रों की उन किताबों से ऐसे ही कुछ संकेत लेकर आये है जो आपको दिखने पर समझ लेना आपका भाग्य खुलने वाला है आपकी जिंदगी में रौनक आने वाली है तो चलिए दोस्तों इन सुभ संकेतो की शुरुआत करते है.
#1. गाय
Source i.etsystatic.com
आज राजनीति में गाय को लेकर काफी जंग छिड़ी हुई है लेकिन दोस्तों शास्त्रों में बताया गया है की गाय हमारे आर्थिक स्थित को बेहतर करने का संकेत है दोस्तों जब भी आपके घर या बगीचे में गाय दिखे तो समझ लेना की माता लक्ष्मी ने आपके द्वार पर धन का संदेशा भेजा है.
#2. नारियल
Source new-img.patrika.com
नारियल को भारतीय सस्कृति में शुभ माना जाता है मंदिर में भगवान के चढ़ावे के रूप में नारियल सबसे पहले ले जाया जाता है यदि आप जब भी सुबह नींद से उठते है और आपको श्रीफल दिख जाये तो समझ लेना आपके लिए कोई अच्छी खबर आने वाली है.
Advertisement :
#3. यात्रा में मिले संकेत
जब भी आपको अपनी यात्रा के दौरान अपनी दायीं और सांप बंदर , कुत्ता दिखे तब समझ जाएं की ये आपके जीवन में धन आने के संकेत है
#4. सपने में सांप का दिखना
Source www.kimberley.org.za
वैसे तो हमें कई प्रकार के सपने आते है और हमें कई तरीके की चीजे दिखाई देती है लेकिन दोस्तों कभी आपको सपने में सफेद या सुनहरे रंग का सांप दिखाई दे तो ये आपकी किस्मत चमकने के संकेत है.
#5. हरियाली दिखना
Source cdn.pixabay.com
हरियाली हमारे पर्यावरण को भी शुद्ध रखती है साथ ही इसका सपने में दिखना शुभ संकेत माना जाता है यदि हरियाली किसी झरने के पास की दिखाई दे तो और भी अच्छे संकेत है.
#6. सुबह दूध या दही दिखना
Source indianewengland.com
यदि आपको सुबह उठते है आपको दूध या दही दिखाई दे तो ये आपकी अच्छी किस्मत के संकेत है.
#7. गन्ना दिखाई देना
यदि दोस्तों सुबह अपने कार्य पर जाते समय आपको गन्ना दिखाई दे तो समझ ले आज के दिन आपके पास कई से पैसे आने वाले है
#8. मंदिर का संगीत
Source i.ytimg.com
यदि दोस्तों सुबह की नींद से उठते ही आपको मंदिर की आरती और शंख घंटियों की मधुर आवाज सुनाई दे तो इसे शास्त्रों में अच्छे भाग्य का संकेत माना गया है.
#9. नव-विवाहिता का सोलह श्रृंगार के साथ दिखना
Source im.indiatimes.in
यदि आप किसी सुबह कार्य के लिए घर से निकले है और रास्ते में आपकी सोलह श्रृंगार नई नवेली दुल्हन दिखाई दे जाएं तो ये आपके कार्य के लिए शुभ संकेत है.
#10. चमगादड़ का घर
Source imgs.mongabay.com
दुनिया की कई अलग अलग मान्यताओं के अनुसार घर में चमगादड़ का आना गलत संकेत मानते है लेकिन दोस्तों यदि चमगादड़ आपके घर में आ कर अपना आशियाना बना ले तो ये शुभ संकेत होता है.
#11.खास दिन पर पैसे आना
Source www.businessalligators.com
हर व्यक्ति के जीवन में या तो एक दिन या सप्ताह अच्छा होता है यदि उस दिन आपके हाथ में धन की प्राप्ति होती है तो समझ ले आपके पास और धन आने वाला है.
#12. पक्षी द्वारा बीट करना
Source punjabkesari.com
ऐसे कम ही लोग होते है जिन पर पक्षी बीट कर देते है लेकिन कर भी दे तो लोगो को गुस्सा आ जाता है लेकिन दोस्तों ये आपके जीवन में आने वाली ख़ुशी के शुभ संकेत है.
#13. मकड़ी का जाल
Source jagruk.in
दोस्तों वैसे तो घर में मकड़ी के जाले किसी को पसंद नहीं होते और इन्हे अशुभ भी माना जाता है लेकिन दोस्तों जब भी आपको अपने घर मकड़ी के जाले पर आपके नाम का पहला अक्षर दिखाई दे तो ये आपके लिए शुभ संकेत है
#14. टूटते तारा दिखना
Source steemitimages.com
ये संकेत तो 100 फीसदी मान्यता प्राप्त है तभी तो बचपन से में टूटते तारे से कुछ न कुछ मांगता आया हु
#15. उल्टे कपड़े पहन लेना
Source s4.scoopwhoop.com
कई बार क्या होता है की हमें कई जल्दी में जाना होता है और इसी जल्दी के चक्कर में हम कपडे उल्टे पहन लेते है और जब बाद में हमें इस बारे में पता चलता है तो खुद पर काफी गुस्सा आता है लेकिन दोस्तों ऐसा होना शुभ संकेत है.