Advertisement :
Harnaaz Sandhu : Miss Universe of 2021 | 2021 की मिस यूनिवर्स :हरनाज संधू

Advertisement :
Harnaaz Sandhu : Miss Universe of 2021
भारत में फिर किसी ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है जिसका नाम हरनाज संधू है। और साल 2000 में भारत की रहने वाली लारा दत्ता ने भी भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलवाया था । और दूसरे स्थान पर नादिआ फरेरा का आता है जिसकी आयु उस समय 22 वर्ष थी। मेक्सिको की रहने वाली एंड्रिया मेजा ने भी हरनाज संधू को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया है। इस साल इजरायल के EILAT में मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता हुई जिसमे हरनाज संधू जो की 2021 मिस यूनिवर्स की विजेता है ने भाग लिया है। जिसमे हरनाज संधू मिस यूनिवर्स की विजेता रही। दुनिया की 70 वी मिस यूनिवर्स में हरनाज संधू को चुना गया है 2021 में ।
जाने क्या है हरनाज 21' का कनेक्शन -
पंजांब की रहने वाली हरनाज संधू जो की 21 साल की है जो साल 2021 की मिस यूनिवर्स बनी है। हरनाज संधू का कनेक्शन 21' बहुत ख़ास है क्योंकि पंजाब की रहने वाली हरनाज संधू ने महज 21 साल की आयु में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।
हरनाज संधू के बारे में -
Advertisement :
शिक्षा के तौर पर हरनाज संधू MA कर चुकी है। इसके अलावा हरनाज संधू पंजाबी फिल्मो में भी काम कर रही है। हरनाज संधू को म्यूजिक सुनना और वीडियो देखना काफी पसंद है।
हरनाज संधू की जीती हुई 2 beauti constest :
हरनाज संधू मूल रूप से पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में रहने वाली है हरनाज संधू ने मिस चंडीगढ़ का ख़िताब भी जीता था 2017 में। और हरनाज संधू ने जो की 2021 की मिस यूनिवर्स जीत चुकी है जिसने 2018 में मिस मैक्स अमेजिंग स्टार इंडिया का ख़िताब जीता था। उस वक्त मिस यूनिवर्स का ख़िताब जितने वाली हरनाज संधू टॉप 12 पर पहुंच चुकी थी। और अब हरनाज संधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना है।
किस वजह से पहना हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज –
हरनाज संधू को म्यूजिक और वीडियो में भाग लेना पसंद है। मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली हरनाज संधू ने कहा है की हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए, आज के युवाओ को दुसरो की तुलना नहीं करनी चाहिए, हरनाज संधू ने खुद कहा है की मेने दुसरो की तुलना नहीं की ‘ मेने खुद पर विश्वास किया है' आज में जो भी हूँ खुद के विश्वास के बल पर है।
हरनाज संधू की शिक्षा –हरनाज संधू की शिक्षा चंडीगढ़ शहर के शिवालिक पब्लिक स्कूल में पूरी हुई थी। आगे की पूरी पढाई सरकारी गर्ल्स कॉलेज में पूरी की थी। फिर इन्होने कॉलेज की पूरी पढाई चंडीगढ़ में ही पूरी की थी। उसको पढाई में बहुत दिलचस्पी थी जिस वजह से उसने अपनी पूरी पढाई की ।
Source
हरनाज संधू का शुरुवाती कॅरियर (CAREER) -
हरनाज संधू को बचपन से ही म्यूजिक और वीडियो का शौक़ था । वह मॉडल बनना चाहती थी’ इस वजह से हरनाज संधू ने मॉडलिंग के कार्यक्रमों में भी भाग लिया' फिर बाद में हरनाज संधू ने पेजेंट पर अपना ध्यान केंद्रित किया' जिस वजह से उसे साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब मिला।
Harnaaz Sandhu : Miss Universe of 2021 | 2021 की मिस यूनिवर्स :हरनाज संधू