हनीप्रीत कोनसी एक्ट्रेस को मानने लगी थी सौतन , कई बार जा चुकी हैं गुफा में 

हनीप्रीत कोनसी एक्ट्रेस को मानने लगी थी सौतन , कई बार जा चुकी हैं गुफा में 

In : News By storytimes About :-7 years ago
+

Honeypreet get jealous with this actress 

हनीप्रीत कोनसी एक्ट्रेस को मानने लगी थी सौतन , कई बार जा चुकी हैं गुफा में 
फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत का कहना है कि वे भी राम राम रहीम के डेरे की गुफा में जा चुकी हैं।

मुंबई. फिल्म एक्ट्रेस राखी सावंत का कहना है कि वे भी राम राम रहीम के डेरे की गुफा में जा चुकी हैं। इतना ही नहीं राखी की मानें तो बाबा से उनकी क्लोजनेस की वजह से हनीप्रीत खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थी। वह उन्हें अपनी सौतन समझने लगी थी। राखी ने ये खुलासे हाल ही में एक चैनल के शो में बातचीत के वक्त  किए। राखी को राजनीति ज्वाइन कराना चाहता था राम रहीम

source


वैसे तो राखी सावंत खुद की पार्टी बनाकर राजनीति में आ चुकी हैं। लेकिन एक वक्त था जब राम रहीम ने राखी को राजनीती में आने की सलाह दी थी। 


बकौल राखी, "मैं राम रहीम से कई बार मिली। उसने खुद मुझसे कहा था कि मैं राजनीती ज्वाइन कर लूं। वह मुझे सिरसा ले गया था। मैं डेरे में उसकी गुफा तक गई हूं।"
मैं हनीप्रीत से ज्यादा खूबसूरत : राखी

source

राखी ने आगे बताया, "बाबा ने मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए डेरे में बुलाया था। उस वक्त उसके साथ मेरी नजदीकियां देख हनीप्रीत इनसिक्योर हो गई थी। वह सोचने लगी थी कि मैं उसकी सौतन बन गई हूं।"


राखी का कहना है कि हनीप्रीत बहुत खूबसूरत है, लेकिन वे उससे भी ज्यादा खूबसूरत हैं।

जेल में बाबा को खाना देने जाना चाहती थीं राखी


राखी की मानें तो बाबा के साथ इतनी करीब होने के बावजूद वे यह नहीं जानती थीं कि वह बलात्कारी बाबा है और लोगों को नपुंसक बनाने का काम करता है। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वे एकदम शॉक्ड रह गईं। 

source


राखी कहती हैं, "मैंने जेल जाकर बाबा से मिलने और उसके लिए खाना देने के बारे में सोचा था। लेकिन बाद में मेरा मन बदल गया।"

हनीप्रीत ने फोन कर फिल्म न बनाने के लिए कहा


राखी बाबा राम रहीम और हनीप्रीत पर बेस्ड एक फिल्म बना रही हैं, जिसकी शूटिंग दिल्ली में चल रही है। राखी की मानें तो उनके पास एक फोन आया और फिल्म न बनाने के लिए कहा गया था। वे कहती हैं, "कॉलर ने खुद को हनीप्रीत बताया और कहा कि उसकी दोस्त होने के बावजूद मैं यह फिल्म क्यों बना रही हूं।"

source

 राखी कहती हैं, "हनीप्रीत ने मुझसे कहा था कि अगर बाबा की दृष्टि मुझपर पड़ जाए तो मैं खुद को खुशकिस्मती होगी। वह बचपन से ही डेरे में रह रही थी और बाबा को उससे प्यार हो गया था।"
राखी की मानें तो बाबा के आश्रम में और भी कई लड़कियां और महिलाएं थीं। वह खुद को कृष्ण का अवतार और लड़कियों को गोपियां समझता था।


राखी कहती हैं कि एक बार वे बाबा से मिलने एक होटल में गई थीं। वहां उसके साथ कुछ लड़कियां थीं, जो तंग कपड़े पहने हुई थीं। यह देख वे सरप्राइज रह गई थीं।

 

हनीप्रीत कोनसी एक्ट्रेस को मानने लगी थी सौतन , कई बार जा चुकी हैं गुफा में