Advertisement :
Huawei ने Maimang 6 स्मार्टफोन किया लॉन्च

Advertisement :
Huawei ने Maimang 6 स्मार्टफोन किया लॉन्च
चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने हाल में ही अपने चार कैमरे वाले नया स्मार्टफोन Huawei maimang 6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Huawei maimang 6 स्मार्टफोन की कीमत 2,399 चीनी युआन यानी करीब 23,500 रुपये है। ये स्मार्टफोन चीन में 30 सितम्बर तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा.
ये हैं इसके खास फीचर्स :
1. इस हैंडसेट में 5.9 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है
2. इस स्मार्टफोन की इंटरनल(आंतरिक) स्टोरेज 64GB है, मेमोरी कार्ड की मदद से आप इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं
3. इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर विथ 4GB रैम दी गई है.
4. इस हैंडसेट में चार कैमरे दो आगे की तरफ़ और दो रियर दिए गए है। जिसमे ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 16+2MP, फ्रंट कैमरा 13+2MP कैमरा दिया गया.
5. इस हैंडसेट की बैटरी 3340mAh (एमएएच) की है.
6. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलेगा।
Huawei ने Maimang 6 स्मार्टफोन किया लॉन्च