Advertisement :
मुसीबत आ जाएगी अगर पार्टनर के सामने इन शब्दों का प्रयोग हुआ तो, भूलकर भी मत करना

Advertisement :
मुसीबत आ जाएगी अगर पार्टनर के सामने इन शब्दों का प्रयोग हुआ तो, भूलकर भी मत करना
हम आप को बता दे की लड़का हो या लड़की, शुरुआत में तो सबकुछ परियों और राजकुमारों की कहानियों की तरह लगता है । समय के साथ जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होने लगता है फिर मनमुटाव ( Pique ) भी बढ़ने लगता है। जैसा की किसी भी रिश्ते में पड़ना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल उस रिश्ते को निभाना होता है । लड़के अपनी दबंगई दिखाने और ज्यादा स्मार्ट बनने के चक्कर में अपने पार्टनर को कुछ भी बोलने लगते हैं। अपनी गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर (Partner) के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें। जैसा कि गर्ल्स बहुत ही सेंसिटिव होती हैं। आपकी एक भी गलत बात उनके दिल से लगा सकती है। आपको को अपने रिश्ते में प्यार रखना है तो अपनी गर्लफ्रेंड या जीवन साथी (Partner) के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें।
तुम्हारी सहेलियां कितनी इरिटेटिंग हैं
गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर हमेशा ये चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी गर्ल गैंग (Girl gang) के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाए रखें। लड़कियां जितना प्यार अपने बॉयफ्रेंड या पति से करती हैं, उतना ही प्यार वो अपनी गर्ल गैंग यानी सहेलियों से भी करती हैं। ऐसे में अगर आप उनकी सहेलियों की बुराई करेंगे ये बात उन्हें बहुत बुरी लगेगी । आपको को अपने रिश्ते में मोहब्बत रखना है तो अपनी गर्लफ्रेंड या लाइफ साथी (Partner) के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें।
If you have spoken in front of the partner, then you will have trouble
कितनी मोटी हो गई हो
अगर आप ने अपनी गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर को ये बोल दिया "कितनी मोटी हो गई हो " शब्द आपके अच्छे खासे रिश्ते को बर्बाद कर सकते हैं। लेकिन आपका उन्हें मोटा कहना उनके दिल (heart) को ठेस पंहुचा सकता है, इसलिए आप न बोले तो बेहतर होगा। आपको को अपने रिश्ते में प्यार रखना है तो अपनी गर्लफ्रेंड या लाइफ साथी के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें।
तुम्हारे चेहरे में ये दिक्कत है
Advertisement :
हम आप को बता दे की लड़का हो या लड़की, शुरुआत में तो सबकुछ परियों (Fairies) और राजकुमारों की कहानियों (stories) की तरह लगता है । अगर आप उनके साथ बैठकर हसीन पल बिता रहे हैं और तभी आपने उनके शरीर के किसी अंग पर ख़ासतौर पर उनके चेहरे में कोई दिक्कत बताते हुए ये कह दिया कि तुम्हें बहुत पिंपल है नाक टेढ़ी है या तुम्हारी त्वचा (skin) खराब है या तुम्हें तो बहुत डैंड्रफ है। तो समझ लीजिए कि आप तो गए क्योंकि लड़कियों को ऐसी बातों से बहुत चिढ़ होती है। तो अपनी गर्लफ्रेंड या जीवन साथी (Partner) के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें।
If you have spoken in front of the partner, then you will have trouble
Wow, वो लड़की हॉट है न
आप अपनी गर्लफ्रेंड या जीवन साथी (Partner) के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लें। हर लड़की अपने पार्टनर को लेकर पजेसिव होती है। आप का बॉयफ्रेंड या पति उसके अलावा किसी और की तारीफ करे। अगर आप साथी के सामने किसी और लड़की की तारीफ कर दी तो आपकी खैर नहीं।
If you have spoken in front of the partner, then you will have trouble
तुम कितना बोलती हो यार
सामान्य तौर पर देखा जाये तो लड़कियां (girls) ,लड़कों से ज्यादा बातूनी होती हैं। खासतौर से अगर साथी (Partner) से बात करनी हो तो घंटों उनका मुंह बंद नहीं होता ख़ासतौर पर जब वे अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही हों तो उनका मुँह बंद होने का नाम ही नहीं लेता। लेकिन फिर भी आप उन्हें कभी इस बात पर टोकिए मत, क्योंकि आपके ऐसा कहने पर उनके दिल (heart) को ठेस पहुंच सकती है लेकिन मेरे दोस्त भूलकर भी उन्हें इस बात पर मत टोकना कि तुम कितना बोलती हो
आई लव यू
तीन शब्दों को प्यार जाहिर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अगर आप पूरे दिल के साथ नहीं कह रहे हैं सिर्फ टालने के लिए और लड़ाई से बचने के लिए ऐसा कह रहे हैं तो इससे बचें क्योंकि आपका बनावटी 'आई लव यू' ( i love you ) आपके रिश्ते में कड़वाहट घोल सकता है।
तुम इतना खा पाओगी
हम आप को बता दे की लड़का हो या लड़की, शुरुआत में तो सबकुछ परियों और राजकुमारों की कहानियों की तरह लगता है । शुरुआत में जब लड़का किसी लड़की को डेट पर ले जाता है और अगर उसने गलती से भी ये पूछ लिया कि क्या तुम इतना सब कुछ खा पाओगी । वो मन ही मन सोच लेती हैं कि आप उनके खाने पर नजर लगाए बैठे हैं । लड़कियों का गुस्सा आसमान पर पहुंच जाता है।
मेरी पुरानी गर्लफ्रेंड तो ऐसी थी
जैसा की किसी भी रिश्ते में पड़ना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल उस रिश्ते (relations) को निभाना होता है । लड़के अपनी दबंगई दिखाने और ज्यादा स्मार्ट बनने के चक्कर में अपने पार्टनर को कुछ भी बोलने लगते हैं । आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड चाहे बहुत अच्छी हो, इंटेलिजेंट हो, बहुत खूबसूरत हो। अगर उसका नाम अपनी हालिया गर्लफ्रेंड के सामने लिया तो मानो आपने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। इसके बाद आपके रिश्ते (relations) को भगवान ही बचाने आएंगे है
If you have spoken in front of the partner, then you will have trouble
तुम बिल्कुल अपनी माँ की तरह हो
देखा जाये तो माँ का रिश्ता किसी भी रिश्ते से बढ़कर होता है। ऐसे में अगर आप उसे ऐसा कहेंगे कि "तुम तो बिल्कुल अपनी माँ की तरह बात कर रही हो।" तो समझ लीजिए आपकी शामत आ गई है क्योंकि माँ के बारे में कुछ भी सुनना किसी के लिए भी गवारा नहीं होगा। मेरे दोस्त भूलकर भी उन्हें इस बात पर मत टोकना कि तुम बिल्कुल अपनी माँ की तरह हो
कितने पैसे उड़ाती हो
जब कोई उनसे पैसे का हिसाब-किताब रखें या ये कहे कि वो बहुत खर्चीली है । लड़कियों को ये बात बहुत बुरी लगती है, ख़ासकर जब लड़कियों के माता-पिता कुछ नहीं कहे और उनका प्रेमी इस बात पर रोक-टोक करे तो ये बात लड़कियों को नागवार गुजरती है। मेरे दोस्त भूलकर भी उन्हें इस बात पर मत टोकना कि तुम बहुत खर्चीली हो ।
तो देखा आपने कितनी मामूली बातों से आपके रिलेशनशिप्स में मुस्किलो का सामना करना पढ़ सकता है अपनी गर्लफ्रेंड या बीवी से इस तरह की बातें कहने से बचें और एक हेल्दी रिलेशनशिप का आनंद लें । और आपको को अपने रिश्ते में मोहब्बत रखना है तो अपनी गर्लफ्रेंड या जीवनसाथी के सामने कुछ भी बोलने से पहले एक बार सोच लेना चाये।
मुसीबत आ जाएगी अगर पार्टनर के सामने इन शब्दों का प्रयोग हुआ तो, भूलकर भी मत करना