Advertisement :
पहली बार डेट पर जा रहे है तो इन बातो को जरूर याद रखे, ताकि आपकी पहली डेट बन जाये यादगार

Advertisement :
Romantic Latest News in Hindi
डेटिंग का चलन काफी समय से चला आ रहा है. कपल्स (Couples) को आमतौर पर डेट करते हुए देखा जाता है. लेकिन अगर किसी की पहली डेट हो तो उनके मन में काफी सवाल होते हैं. यह सवाल अपने पार्टनर से जुड़े हुए होते हैं. पहली डेट पर जाने से पहले सभी सोचते हैं कि क्या ऐसा करें जिससे यह डेट (Date) दोनों के लिए खास और यादगार हो जाए. इसके अलावा एक परफेक्ट प्लेस की भी हमेशा सबसे अहम भूमिका होती है. देखा जाता है कि पहली बार किसी को डेट करने पर लोग नर्वस रहते हैं. so इसके लिए वे अपने करीबी फ्रेंड्स से भी सलाह लेती हैं. लेकिन अगर आप भी अपनी पहली डेट प्लान कर रहे हैं तो आपकों इन चीजों का खास खयाल रखना जरूरी है. जिनसे आपकी डेट एक परफेक्ट डेट साबित हो.
अपनी समझ से करें बात
देखा जाता है कि इस मौके पर ज्यादातर लोग अपने दोस्तों की सलाह (Advice) ले लेते हैं और उन्ही के बताए रास्ते पर चल पड़ते हैं. लेकिन यहां पर चूक मत करें, अपनी समझ से अपने पार्टनर से बात करें और वही बनें जो आप असलियत में हैं. पहली मुलाकात में फेक बनना आपके लिए खतरनाक (Danger) भी साबित हो सकता है.
यादगार बनाने की करें कोशिश
कुछ भी अगर पहली बार हो रहा हो तो उसे हमेशा खास बनाना चाहिए. पहली डेट को यादगार बनाने के लिए आप किसी ऐसी जगह पर जा सकते हैं जहां का माहौल काफी रोमांटिक हो. आजकल डेटिंग के लिए कई रेस्तरां और कैफे (Cafe) में भी खास इंतजाम किया जाता है. आप इनमें एक रोमांटिक डिनर प्लान कर सकते हैं.
बात करने का टॉपिक खुद दें
Advertisement :
कई बार डेटिंग के दौरान देखा जाता है कि लोगों के पास बात करने के ज्यादा टॉपिक (Subject) नहीं होते हैं. एक ही बात को बार-बार रिपीट करते रहते हैं. but यहां आप खुद भी बात करने के topic बना सकते हैं. जैसे अगर आपको हिमाचल पसंद है तो आप सामने वाले को बता सकते हैं कि मैं घूमने के लिए हिमाचल जाना पसंद करता हूं. इससे सामने वाले को टॉपिक मिल जाएगा और वह भी आपको अपनी पसंदीदा (favorite) जगह के बारे में खुद ही बताने लगेगा. ऐसे ही और भी बातों की शुरूआत कर सकते हैं.
अपने पार्टनर को दें बोलने का मौका
कई लोग डेटिंग (Dating) के दौरान खुद ही बोलते जाते हैं, ऐसे में उनके साथी को बोलने का मौका नहीं मिल पाता. जिससे आपकी एक बुरी इमेज बनती है. इसीलिए जितना हो सके सामने वाले को बोलने का मौका दें. इससे आपका पार्टनर जल्द ही बात करने में सहज हो जाएगा.
पहली बार डेट पर जा रहे है तो इन बातो को जरूर याद रखे, ताकि आपकी पहली डेट बन जाये यादगार