Advertisement :
कार्य को जल्दी करने के लिए महत्वपूर्ण बातें | Important Things To Do Quickly Work

Advertisement :
Important Things To Do Quickly Work
मोबाईल फोन से दूरी
Source i0.wp.com
आज मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने की आदत इतनी बढ़ गई है की हम हर समय मोबाईल में कुछ न कुछ करने में जुटे रहते है। यदि दोस्तो आपको अपना कार्य जल्दी निपटाना है तो हमेशा मोबाईल फोन को सांईलेट मोड पर रखें साथ ही जितना हो सके काम के दौरान फोन से दूरी बना कर रखें। - Kary Ko Jaldi Pura Kese Kare
जब आपका काम पूरा हो जाएं तब आप अपने जरुरी कॉल्स या मेसेज चेक कर सकते है। कुछ दिनो ऐसा करने से आपको फोन में बार-बार देखने की आदत छुट जाएगी और आप आसानी से कम समय में अपना काम पूरा कर लेगें।
काम के साथ ब्रेक भी है जरुरी
Source barrister-suites.com
Advertisement :
अपने कार्य को कई बार हम जल्दी करने के चक्कर में उसमें लगे रहते है। यह गलत है ऐसा नही करें । इससे हमारे दिमाग को थकान तो महसुस होती ही है साथ में हम उस कार्य को करने के दौरान कई गलतियां भी कर बैठते है। इसलिए काम के दौरान थोड़ा रिलेक्स करें । ऐसा नही है की आपके द्वारा कुछ समय आराम करने से कार्य में देरी होगी बल्कि आप जब रिलेक्स कर के उस काम को करेगें तो कार्य सही व जल्दी पूरा होगा।
लगातार कम्प्यूटर पर कार्य करने के दौरान हमारी आंखे भी थकान महसूस करती है। इसलिए कुछ समय आंखो का बंद कर आराम करें । कुछ समय बाद आप फिर से काम में जुट जाएं निश्चित ही आप काम को जल्दी निपटा देगें।
कार्य को जल्दी करने के लिए महत्वपूर्ण बातें | Important Things To Do Quickly Work