Advertisement :
10 जगह जहां जाने की प्रशासन से लेनी पड़ती है परमिशन |Indian Government Authority Visit these Place

Advertisement :
भारत के हर नागरिक को स्वतंत्रता से जीने और घूमने की आजादी है देश का हर नागरिक भारत के किसी भी कोने में बस ट्रैन हवाई सफर किसी भी यात्रा से भारत की सैर कर सकता है लेकिन दोस्तों आज हम भारतीयों नागरिकों के लिए ऐसी जानकारी लाये जो उनके भारत घूमने के प्लान में एक्स्ट्रा ज्ञान ऐड करने वाली है आज हम बात करने वाले है भारत के उन भ्रमण स्थानों की जहां जाने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ती है तो चलिए दोस्तों इन जगहों के बारे में जानते है.
1. पंजाब
Source media.cntraveller.in
वैसे दोस्तों आप पंजाब जाते हों तो स्वर्ण मंदिर बाघा बॉर्डर पर बिना किसी परमिशन के घूम सकते है लेकिन जब आप पंजाब की सीमा पर घूमने निकलते है तो वहां आपको सतर्कता की जरूरत होती है इसके लिए यहां जाने से पहले BSF की परमिशन लेनी पड़ती है.
2. हिमाचल प्रदेश
Source k6u8v6y8.stackpathcdn.com
वैसे दोस्तों आप हिमाचल की सभी जगहों पर बिना परमिशन के घूम सकते है लेकिन आपको हिमाचल के परांग-ला ट्रेक पर सैर करने के लिए पहले वहां के काज़ा एस।डी एम से इसकी अनुमति लेनी पड़ती है वही दूसरी तरफ छितकुल से आगे की और जाने के लिए किन्नौर ज़िला प्रशासन से स्वीकृति लेनी जरुरी है.
3. उत्तराखंड
Source www.cleartrip.com
हिन्दू धर्म के चारो धामों के तीर्थ स्थल कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य में ऐसे कई स्थान है जहां आप बिना प्रशासन की अनुमति के आगे नहीं जा सकते जैसे नेलांग में एंट्री करने के लिए, माणा गांव से आगे जाने के लिए, मुनस्यारी गांव से आगे साथ ही धारचूला से यदि आपको आगे जाना है तो आपको पहले वहां के प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.
Advertisement :
4. लक्षद्वीप
Source www.letstravelindia.co.in
द्वीपो के केंद्र लक्षद्वीप घूमने का सभी का सपना होता है लेकिन दोस्तों लक्षद्वीप की सैर करने से पहले आपको सरकार की परमिशन लेनी पड़ती है परमिशन मिलने के बाद आप लक्षद्वीप कल्पेनी द्वीप, मलिकु द्वीप, सुहेली पर, कवरत्ती द्वीप पर घूमने का आंनद लें सकते है.
5. अंडमान निकोबार
Source holidayhai.com
अंडमान निकोबार जाने वाले टूरिस्ट को केवल पोर्ट ब्लेयर के कुछ ही द्वीपों पर घूमने की इजाजत है और यदि आप अंडमान निकोबार के सभी द्वीपों पर घूमने का आनंद लेना चाहते है तो आपको प्रशासन की परमिशन लेनी पडेगी.
6. सिक्किम
Source cdn.shortpixel.ai
जिन्हें पहाड़ो की सैर करना अच्छा लगता है उनकी पहली चॉइस होता है सिक्किम लेकिन दोस्तों आपको सिक्किम के सीमा से लगे इलाको में जाने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी पड़ेंगी जैसे नाथुला दर्रा, ज़ीरो पॉइंट, गुरडोंगमार झील आदि.
7. नागालैंड
Source www.hlimg.com
शांति और सुकून भरे सफर के लिए सभी लोग सिक्किम की यात्रा पर निकलते है लेकिन दोस्तों इन राज्यों में में घूमने के लिए सर्वप्रथम आपको परमिट लेना होता है जो की नागालैंड की सरकार द्वारा दिया जाता है नागालैंड के मोकोकचुंग, वोखा, मॉन,कोहिमा, डिमापुर, जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए यहां परमिट की आवश्कता होती है.
8. जम्मू-कश्मीर
Source www.adventurenation.com
दोस्तों वैसे आप जम्मू-कश्मीर में बाहु किला मानसर तथा सुरूइनसर झीलें आदि की सैर कर सकते है यदि आप जम्मू-कश्मीर के लद्दाख और अक्साई जैसे इलाके में घूमना चाहते है तो आपको इसके लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी.
9. गुजरात
Source toim.b-cdn.net
गुजरात में आप सोमनाथ मंदिर साबरमती आश्रम, और संग्राहलयों में बिना किसी इजाजत के घूम फिर सकते है लेकिन पाकिस्तान की सीमा से नजदीकी राज्य होने के कारण गुजरात के सीमावर्ती इलाको में घूमने के लिए प्रशासन की अनुमति और परमिट की आवश्कता होती है जो की सुरक्षा बल BSF जारी करती है.
10. मिज़ोरम
Source k6u8v6y8.stackpathcdn.com
यदि आप मिजोरम की सैर पर निकल रहें तो जान लें की इसके लिए आपको इनर लाइन परमिट लेनें की आवश्कता होगी जो आप दिल्ली लेंगपुई एयरपोर्ट, गुहावटी से प्राप्त कर सकते है.
यदि दोस्तों आप जगहों पर जा चुकें है तो वहां मिले एक्सपीरियंस को कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें
Read More - भारत के ये स्थान जहां सिर्फ भारतीयों के लिए है लगे है No Entry बोर्ड