Advertisement :
आईफोन कंपनी के शेयर 1.5% गिरे, आईफोन 10 में एक भी ऐसा फीचर नहीं जो यूनिक हो |
Advertisement :
आईफोन कंपनी के शेयर 1.5% गिरे, आईफोन 10 में एक भी ऐसा फीचर नहीं जो यूनिक हो |
एपल ने आईफोन के 10 साल पूरे होने पर आईफोन 10 लॉन्च किया है।
आईफोन के 10 साल पूरे होने पर एपल ने मंगलवार देर रात को आईफोन 10 लॉन्च किया। सीईओ टिम कुक ने कंपनी के नए कैम्पस स्पेसशिप के स्टीव जॉब्स थियटर में हुए पहले प्रोग्राम में इसकी लॉन्चिंग की। उन्होंने कई खासियत गिनाईं। मतलब यह बेजेल लेस है। नए फोन में होम बटन नहीं है। ऊपर की ओर स्वाइप करन पर होम एक्टिवेट होगा। वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। प्रोससर भी 70% तेज बताया। इसमें कोई फीचर नहीं है जिससे इसे यूनिक कहा जाए।
यूनिक फीचर न होने का असर भी तत्काल दिखा। लांचिंग के साथ ही एपल के शैयर 1.5% तक गिर गए। कंपनी ने इसके साथ ही आईफोन 8 और 8 प्लस भी लॉन्च किए। यह आईफोन 7 व 7 प्लस के अपग्रेडेड वर्जन हैं।
कंपनी ने इसके साथ ही आईफोन 8 और 8प्लस भी लांच किए। फोन के साथ टीवी, वॉच के भी नए वर्जन है।
इसके फीचर तो पहले से ही दूसरे फोन में मौजूद हैं।
बेजेल-लेस
आईफोन10 में ऑल स्क्रीन फ्रंट है। बैक भी ग्लास से बना है। सर्जिकल ग्रेड स्टील, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। स्पेस ग्रे, सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
लेकिन ये तो श्याओमी एमआई मिक्स, एलजी क्यू 6 और ऑनर के फोन में भी यह फीचर। गैलेक्सी नोट 8 भी बेजेल-लेस है।
Advertisement :
फेस आईडी
यूजर के देखते ही ओपन हो जाएगा। अंधेरे में भी काम करेगा। फेस डाटा फोन में ही सुरक्षित।
लेकिन ये तो टेक्नोलॉजी सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और नोट 8 में भी है।
ओएलईडी स्क्रीन
सुपर रेटिना डिस्प्ले 5.8 इंच है।
लेकिन ये तो श्याओमी एमआई मिक्स में भी यह स्क्रीन। साइज 6.44 इंच।
आईफोन में सिर्फ 66 रुपए का रॉ मैटेरियल
एक आईफोन में सिर्फ 66 रुपए का रॉ मैटेरियल लगता है। इसमें 38.5% एल्युमीनियम-आयरन है। आईफोन 6 में 31.1 ग्राम एल्युमीनियम, 19.9 ग्राम कार्बन, 18.6 ग्राम आयरन, 8.1 ग्राम सिलिकॉन, 7.8 ग्राम कॉपर, 6.6 ग्राम कोबाल्ट और 2.7 ग्राम निकेल होता है।
ये भी लॉन्च हुए
वॉच-3
कलाई पर 4 करोड़ गाने, म्यूजिक स्ट्रीमिंग भी
4 करोड़ गाने स्टोर। जीपीएस और स्विमप्रूफ। हार्टरेट नोटिफिकेशन देगी। सेलुलर वर्जन 399 डॉलर में मिलेगा।
अमेरिका में कीमत, प्री-ऑर्डर और बिक्री।
आईफोन X
कीमत- 999 अमेरिकी डॉलर (करीब 64,000 रुपए)
प्री-ऑर्डर-27 अक्टूबर से
सेल- 3 नवंबर से
आईफोन 8 (64GB)
कीमत-699 डॉलर (करीब 45 हजार रुपए से शुरू)
प्री-ऑर्डर-15 सितंबर से
सेल-22 सितंबर से
आईफोन 8 प्लस (64GB)
कीमत- 799 डॉलर (52 हजार रुपए से शुरू)
प्री-ऑर्डर-15 सितंबर से
सेल- 22 सितंबर से
एपल टीवी 4K (32GB)
कीमत-179 डॉलर ( 11462 रुपए से शुरू)
प्री-ऑर्डर-15 सितंबर से
सेल: 22 सितंबर से
एप्पल वॉच सीरीज 3
कीमत-329 डॉलर (करीब 21,062 रुपए से शुरू)
प्री-ऑर्डर-15 सितंबर से
सेल-19 सितंबर से
आईफोन कंपनी के शेयर 1.5% गिरे, आईफोन 10 में एक भी ऐसा फीचर नहीं जो यूनिक हो |