Advertisement :
इस एक्टर को इंटरनेट पर पड़ रही गालियां, Lips (होठों) पर किस करने पर जानिए क्यों ?
Advertisement :
इस एक्टर को इंटरनेट पर पड़ रही गालियां, Lips (होठों) पर किस करने पर जानिए क्यों ?
इन दिनों इंटरनेट पर होंग-कोंग के एक एक्टर को होठों पर किस करने पर जम कर गालियां पड़ रही है । सोशल नेटवर्किंग साइट विबो पर जोसफ ने अपनी बेटी चेरी के Fifteenth birthday (पंद्रहवें बर्थडे) की फोटोज शेयर की है। जिसके बाद से वो चर्चा का केंद्र बन गए। शेयर की हुई फोटो इसमें एक तस्वीर में 62 साल के जोसफ अपनी 15 साल की बेटी के होठों पर किस करते दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर के शेयर होते ही लोगों ने कई तरह के नेगेटिव फीडबैक देना शुरू कर दिया। लोगों ने तुरंत इसे चीप और गिरी हुई हरकत बताना शुरू कर दिया।
वहीं कुछ लोगों ने actor (एक्टर) का Support (समर्थन) भी किया। उनका कहना है कि अगर आपको इस तस्वीर में कुछ गलत नजर आ रहा है तो आपकी सोच गलत है। खबर के अनुसार एक Message (मैसेज) भेज जोसफ ने बताया कि वो अपनी बेटी को बचपन से Lips (होठों) पर किस करते आए हैं। उन्होंने एक पिता की तरह अपनी बेटी को किस किया था। इसमें कोई भी बुरी Feeling (भावना ) नहीं थी। जोसफ की बेटी चेरी ने कहा इस तस्वीर में कुछ वल्गर नजर आ रहा है तो ये उनके Brain (दिमाग) की गंदगी है।
इस एक्टर को इंटरनेट पर पड़ रही गालियां, Lips (होठों) पर किस करने पर जानिए क्यों ?