Advertisement :
कुंभ में सफाई की अनोखी मुहीम मशीन में डाले कचरा मिलेगी फ्री में गरमा गर्म चाय | Kumbh Tea Stall

Advertisement :
दोस्तों आज स्वच्छता को लेकर देश काफी आगे बढ़ रहा है लेकिन हमने देखा है की सार्वजानिक स्थानों पर हमेशा अधिक गंदगी मिलती है दोस्तों जब सार्वजानिक स्थल का नाम लिया है तो अभी उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं का महा पर्व कुंभ चल रहा कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्दालु यहां आते है इसलिए कुंभ के मैनेजमेंट ने सफाई की और भी ध्यान दिया और एक शानदार आईडिया खोजा कुंभ मैनेजमेंट ने एक चाय के ब्रांड के साथ हाथ मिलाया और पुरे कुंभ के मैले में हर स्थान पर चाय की मशीने लगाई और हर स्टाल के निचे एक कचरा डालने का रिसायकल बना दिया और उसके ऊपर एक टैग डाल दिया कचरा डालने पर मुफ्त में चाय मिलती है.
Source www.hul.co.in
सफाई का ये कदम कुंभ में आने वाले लोगो को सफाई की और जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था एक प्रबंधक ने बताया - इन चाय की स्टाल के निचे के हिस्से में डस्टबिन बनाया गया है और इस डस्टबिन के थोड़ा ऊपर एक सेंसर लगा हुआ है जब भी कोई व्यक्ति डस्टबिन में कचरा डालता है इसमें लगा सेंसर इसे रिकॉर्ड कर लेता है और दूसरी और से मशीन एक गरमा गर्म चाय का कप बाहर निकाल कर ले आती है बस ये मशीन पैसे के बजाय कचरा लेती है.
Source www.indiantelevision.com
कुंभ मैले में एक दर्जन से भी ज्यादा मशीनों लगाई गई है साथ ही मैले के अलावा ये मशीने प्रयागराज के अन्य महत्वपूर्ण स्थान जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन बड़े चौराहे पर लगाई गई है रोज शाम क्षेत्र की नगरपालिका की गाड़ी इन स्टालों में से कचरा बाहर निकाल कर ले जाती है दोस्तों इस मशीन में चाय के लिए कचरे का कोई वजन तय नहीं है यदि आपने एक प्लास्टिक की बोतल में डाल दी तो उससे भी सेंसर एक्टिव हो जाता है.
Advertisement :
दोस्तों देश स्वच्छता को लेकर आज काफी गंभीर है आप भी इसमें अपना सहयोग दे अपने आस पास कचरा ना फैलाये.