अपने स्मार्टफोन से इन 4 बातों की सीख | Life Things Learn to Smartphone In Hindi

अपने स्मार्टफोन से इन 4 बातों की सीख | Life Things Learn to Smartphone In Hindi

In : Life Style By storytimes About :-4 years ago
+

Life Things Learn to Smartphone In Hindi

दोस्तो आज मोबाईल फोन हमारे जीवन में कितना जरुरी हो गया है इस बात से हम सभी अवगत है। आज हम ज्यादातर समय हमारे फोन से जुड़े हुए रहते है। आज मोबाईल फोन केवल बात करने तक ही सीमित नही रह गया है इसके माध्यम से अनेको कार्य एक क्लिक के माध्यम से पूरा कर सकते है। दोस्तो आज हम स्मार्टफोन से प्रेरणा मिलने वाली 4 बातों का जिक्र करने वाले है। आप भी अपने स्मार्टफोन से सीखकर अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते है। तो चलिए दोस्तो जानते है हम अपने स्मार्टफोन से जीवन की कौनसी महत्वपूर्ण बाते सीख सकते है।

1. बिना काम की चीजें डिलिट करना

Life Things Learn to Smartphone In Hindi

Source images.jansatta.com

दोस्तो हमारे जीवन को आगे बढ़ाने व सफलता पाने में हमारे अंदर के विचार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। हमारे अंदर 2 प्रकार के विचार होते है नकारात्मक व सकारात्मक। सकारात्मक विचार हमें आगे बढ़ने में मदद करते है वही नकारात्मक विचार हमे हमेशा सफलता से दूर लेकर जाते है। उसी प्रकार जब मोबाईल में अनावश्यक चीजें भर जाती है तब वो हैंग हो जाता है या फिर चलना बंद हो जाता है। और जब हम उन फाईल्स को डिलिट कर देते है तब फोन सही चलने लगता है। इसी लिए हमें भी हमारे अंदर के नकारात्मक  विचारो को डिलिट करना होगा। ताकि हम सही सोच के साथ आगे बढ़ सकें।

2. बैटरी चार्ज करना

Life Things Learn to Smartphone In Hindi

image source

जब हमारे मोबाईल फोन की बैटरी कम होती है तब हम उसे तुंरत चार्ज लगा देते है। एक बार फोन पूरी तरह चार्ज होने के बाद पूरे दिन बिना रुके आसानी से चलता है। इसी बात से हमें भी सीख लेनी जरुरी है हमारे जीवन में हर रोज कुछ न कुछ प्रोब्लमस आती रहती है इससे हमारे दिमाग में अलग-अलग चीजें पैदा हो जाती है और हम निराश हो कर आगे बढ़ना छोड़ देते है। इसके लिए खुद को फोन की चार्ज करे और खुद में नई ऊर्जा का संचार करे और नकारात्मक चीजों को दूर भगाएं।

इसके लिए आप सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करे वर्कआउट करे । जितना आप खुद को चार्ज रखेगें उतना ही आप बेहतर काम कर पाएगें।

अपने स्मार्टफोन से इन 4 बातों की सीख | Life Things Learn to Smartphone In Hindi