Advertisement :
महिला को परेशान देख शख्स दे दी बिजनेस क्लास सीट | Man offers business Class seat 80 Year Old Woman

Advertisement :
हम अक्सर ट्रेन या बस के सफर के दौरान देखते है की लोग अपनी सीट को पाने के लिए जिद-बहस पर उतर आते है। सिट मिलने के बाद वो सिट पर इस तरह बैठते है की उनसे कोई सिट छिन क्या लें। लेकिन इन सब के बीच हमारे सामने एक प्रेरणा से भरी कहानी सामने आई। मामला यूं था की न्यूयॉर्क से लंदन के लिए एक प्लाईट जा रही थी “ वर्जिन एटलांटिक ” । बता दे की इस प्लाइट में एक शख्स ने अपनी फर्स्ट क्लास सीट 88 साल की बुजुर्ग महिला को दे दी। फ्लाइट में इस शख्स की सोच व दरियादिली की हर तरफ तारीफ हो रही है तो चलिए दोस्तो फ्लाइट में हुई इस पूरी बात को विस्तार से जानते है।
पहली बार में दादी को नही हुआ विश्वास
प्लाइट की इस पूरी बात पर एक रिपोर्ट के अनुसार , प्लाइट में बैठी 88 साल की महिला वायलेट ने हाल में ही घुटनो का ऑपरेशन करवाया था। जब वो फ्लाइट से न्यूयॉर्क से लंदन जा रही थी तब उन्होंने इकोनॉमी क्लास में सीट रिर्जव की । लेकिन वायलेट को इकोनॉमी सीट पर बैठने में दिक्कत होने लगी। जब फ्लाइट में बैठे लिटिलजॉन ने यह सब देखा तब उनसे 88 साल वायलेट की यह परेशानी देखी नही गई। लिटिलजॉन ने दादी को उनकी बिजनेस क्लास की सीट पर बैठने को कहा , जब यह बात दादी ने सुनी तो पहली बार में उन्हें विश्वास ही नही हुआ की उन्हें कोई बिजनेस क्लास में सीट दे रहा है।
फ्लाइट के अटेंडेंट ने किया इस घटना का जिक्र
Source static.boredpanda.com
“ वर्जिन एटलांटिक ” फ्लाइट में हुई इस घटना का जिक्र फ्लाइट के अटेंडेंट .... ने अपने फेसबूक अकाउंट पर सबके साथ शेयर किया। .... ने घटना के बारे मे बताते हुए लिखा की “ मैने अब तक जीवन में कई फ्लाइट्स को अटैंड किया है। इन फ्लाइट्स में बड़े-बड़े फुटबाल स्टार से लेकर हॉलीवुड एक्टर के साथ सफर किया है। लेकिन इन सब के बीच आज में आपसे अपनी फ्लाइट के दो बेहतरीन यात्रियों के बारे में बताने वाली हूं। इन दोनो यात्रियों के नाम है जैक व वायलेट। वायलेट जिन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवा रखी थी और उन्होंने न्यूयॉर्क से लंदन के लिए ओवर नाईट के लिए फ्लाइट बुक कर रखी थी।
जैक को लोग दे रहे है धन्यवाद
Source www.qatarairways.com
Advertisement :
जब अपने फेसबुक अकाउंट से .. इस पोस्ट को लोगो से शेयर किया तब यूजर इसे पढ जैक की नेक सोच व दरियादिली की तारीफ करने लगे। फ्लाइट में महिला को बिजनेस क्लास की सीट देने वाले जैक व महिला वायलेट की इस कहानी को शेयर करने क बाद से अब तक इस पोस्ट को करीब 18 हजार लाइक्स व 4 हजार से ज्यादा शेयर व 2 हजार कमेंट्स आ चुंके है।
Read More - 2019 में गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च हुई ये चीजें
महिला को परेशान देख शख्स दे दी बिजनेस क्लास सीट | Man offers business Class seat 80 Year Old Woman