Advertisement :
नवम्बर में कर रहें शादी जहीर और सागरिका

Advertisement :
नवम्बर में कर रहें शादी जहीर और सागरिका
जहीर खान और सागरिका को जिस दिन का इंतजार था वह जल्द की आने वाला हैं । उनकी शादी
नवम्बर में तय हुई हैं इसकी जानकारी खुद जाहिर खान ने शेयर की हैं । क्रिकेटर जहीर खान और
बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटके की शादी की तारीख आखिरकार तय हो गई है. ये लव बर्ड्स नवंबर
में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रिसेप्शन 27 नवंबर को होगा.
कहा जा रहा हैं की जहीर और सागरिका की शादी के बाद मुंबई और पुणे में दो रिसेप्शन होंगे ।
Advertisement :
इसका अनुमान तो लगा सकते हैं कि ये रिसेप्शन कितने शानदार होंगे । दोनों ने पुरे कार्यक्रम
के बारे में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को पहले से जानकारी दे दी हैं ।
जहीर खान और सागरिका के फैंस को काफी समय से उनकी शादी की तारीख के ऐलान का
इंतजार था । जहीर ने आईपीएल सीजन 10 खत्म होते ही सागरिका घाटगे से सगाई की थी ।
सागरिका घाटगे को बॉलीवुड में काफी समय से एक्टिव हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया'
से उन्हें पहचान मिली। इस फिल्म में उन्होंने हॉकी प्लेयर प्रीति सब्बरवाल का किरदार निभाया था ।
इससे पहले सागरिका ने मीडिया को बताया था कि वह हमेशा से जानती थीं कि जहीर उन्हें शादी के
लिए प्रपोज करेंगे, लेकिन यह आईपीएल के बीच होगा इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी.
सागरिका से पहले जहीर खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ भी जुड़ चुका है ।
दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे. 2011 में वर्ल्ड कप के बाद दोनों शादी भी करने वाले थे,
लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया ।
नवम्बर में कर रहें शादी जहीर और सागरिका