Advertisement :
शादी के ये कार्ड जिनमें गिफ्ट के बजाय जोड़े मांग रहे है मोदी जी लिए वोट | Modi Ji Viral Weeding Card

Advertisement :
शादियों का सीजन शुरू होने वाला सभी लोग अपनी को शादी को जानदार शानदार बनाने के लिए जुट गए है । शादी के शुरू होते ही सभी जोड़ो की अपनी-अपनी मांग होती है कोई गिफ्ट लेने के लिए मना कर देते है तो कुछ जोड़े ऐसे होते है जिन्हें जो चाहिए होता है उसकी मांग कर देते है। सभी की अपनी पसंदीदा चीज़ की मांग होती है लेकिन कुछ जोड़े गिफ्ट के बदले देश के प्रधानमंत्री के लिए 2019 में लोकसभा चुनाव में वोट मांग रहे है.
हाल ही में चेन्नई में एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अपलोड की और इसकी निचे एक टैग लाइन डाली की आप सभी से निवेदन है की वो गिफ्ट लाने के बजाय उसके बदले आगामी लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट "मोदी" जी को दे.
सूरत में भी एक परिवार ने अपने घर में बेटे की शादी के कार्ड छपवाएं इस परिवार ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी के लिए वोट करने की अपील की.
दोस्तों इस तरह मोदी का कार्ड में नाम लिख कर वोट मांगने का नजारा पहली बार नहीं हुआ ऐसा पहले भी हो चूका है एक परिवार ने नाम तो लिखा ही साथ ही मोदी के 5 साल में किये गए कार्य भी लिखें
Advertisement :
अब पुरे भारत में सभी लोग मोदी के फेन तो हो नहीं सकते लोगो ने सिर्फ भाजपा के लिए वोट नहीं मांगे सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी शादी का कार्ड मिला जिसके निचे लिखा हुआ था हमारी भूल ,कमल का फूल.
अब दोस्तों लोग क्या सोचते ये तो हमें नहीं मालूम लेकिन हमारी राय है की शादी एक पारिवारिक कार्यक्रम है इसमें राजनीति शब्द को ना जोड़े तो ही अच्छा है.