जया बच्चन के खिलाफ नरेश अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी, अखिलेश ने कहा जल्द हो नरेश अग्रवाल पर कार्यवाही

जया बच्चन के खिलाफ नरेश अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी, अखिलेश ने कहा जल्द हो नरेश अग्रवाल पर कार्यवाही

In : National By storytimes About :-6 years ago
+

Jaya Bachchan

सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के जय बच्चन को लेकर दिए बयान से अखिलेश काफी angry हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए वह बीजेपी के नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं। नरेश अग्रवाल ने जो बयान दिया, वह फिल्म जगत के साथ ही इंडिया की हर महिला का भी अपमान है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने लिखा कि अगर सच में बीजेपी नारी का सम्मान करती है तो Immediately नरेश अग्रवाल के खिलाफ कदम उठाये। उन्होंने मांग की है कि नरेश अग्रवाल के बयान के खिलाफ महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए। 

जया बच्चन के खिलाफ नरेश अग्रवाल की टिप्पणी

via

श्रीमती जया बच्चन जी पर अबध्र टिप्पणी के लिए, हम भाजपा के श्री (Naresh Agarwal's statement) की जोरदार निंदा करते हैं। यह फिल्म हर भारतीय महिला के साथ ही उद्योग का अपमान है। अगर भाजपा वास्तव में महिलाओं का सम्मान करती है, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। महिला आयोग को भी कार्रवाई करना चाहिए।

नरेश ने पार्टी में जया बच्चन की तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है

via

नरेश अग्रवाल ने कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म actress से की है 'जो फिल्मों में डांस करती थीं।' हालांकि उनके बयान से वहां बैठे भाजपा नेता असहज हो गए पार्टी ने फौरन इस Statement से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि  अगर मेरी किसी बात से ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. लेकिन जब उनसे माफी मांगने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा, ' खेद शब्द का मतलब आप समझते हैं'।

via

गौरतलब है कि BJP में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि सपा में Film में काम करने वाली से मेरी हैसियत तय कर दी गई। उनके नाम पर हमारा टिकट काट दिया गया, इसको मैं उचित नहीं समझता। दरअसल समाजवादी पार्टी ने इस  बार उनकी जगह जय बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिया है, इसी नाराज होकर उन्होंने सपा छोड़ा है। लेकिन उनके इस बयान के बाद की सोशल मीडिया पर कोई खूब आलोचना की गई। अपने 38 साल  के करियर में नरेश अग्रवाल 4 बार पार्टी बदल चुके हैं। एक बार तो उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई थी। इतना ही नहीं  प्रधानमंत्री मोदी पर भी 2014 के चुनाव में उन्होंने कई विवादित बयान दिए थे। उन्होंने कहा था एक चाय बेचने वाला कभी भी देश का प्राइम मिनिस्टर नहीं बन सकता है। Agarwal ने कहा था एक चाय के दुकान से उठने वाला नजरिया कभी राष्ट्रीय स्तर का नहीं हो सकता।  

जया बच्चन के खिलाफ नरेश अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी, अखिलेश ने कहा जल्द हो नरेश अग्रवाल पर कार्यवाही