Advertisement :
लेट तक सोने के आदि नासा की इस जॉब के लिए करे अप्लाई मिलेंगे 13 लाख रूपये Nasa Job Pay 13lakh Rupees

Advertisement :
देर तक सोना किसे पसंद नहीं है लेकिन जब सुबह मम्मी रजाई खेंच कर उठाती है तो कितना गुस्सा आता है और सोचते यार थोड़ी देर और सो जाता तो अच्छा होता हमें लगा सब लोग अपनी नींद को पूरी नहीं कर पाने के चक्कर में दुखी हो जाते है और परेशान रहते है उनके लिए आज हम एक ऐसी जॉब लेकर आये है जिसे ज्वाइन करने के बाद आप कभी किसी से नींद की शिकायत नहीं करेंगे
दरअसल ये जॉब अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा दे रही है नासा ऐसे लोगो की तलाश में है जो पुरे दिन बिस्तर पर आराम से सो सकें
Source im.indiatimes.in
पूरी कहानी यु है की नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी यात्रियों के एक खोज में लगी हुई है जिसका नाम है "Artificial Gravity Bed Rest Study " और इस सर्च के तहत इनको ऐसे लोगो की तलाश है जो 60 तीनो तक लगातार एक ही बिस्तर पर सो सकें
जब आप स्पेस में इन 60 दिन रहेंगे तो आपको इन गाइडलाइन के अनुसार रहना होगा आपको खाना पीना , रहना और यहां तक की टायलेट भी बिस्तर पर लेते हुए ही करना होगा खाना में आपको एक सिंपल डाइट दी जाएगी दोस्तों इन 60 दिनों के लिए स्पेस में रहने के लिए इस काम की कीमत 13 लाख हर व्यक्ति की तय की गई है और नासा को अपने इस एक्सप्रेरिमेट के लिए कुल 24 लोगो की आवश्कता है जिनकी उम्र 24 से 55 साल के बीच हो
Source akm-img-a-in.tosshub.com
Advertisement :
इस पूर्ण कार्य की अवधि सितंबर-अक्टूबर में की जाएगी जब इस रिसर्च की शुरुआत की जाएगी तब सभी चयनित लोगो को अलग-अलग रूम कमरों में रखा जाएगा ये रूम पूर्ण ग्रैविटी वाले होंगे और जिस बेड पर इनको लिटाया जाएगा उसकी हाइट 6 डिग्री ऊपर उठी हुई होगी सोने की स्थिति में आपके पैर ऊपर और सिर निचे की और रखा जाएगा नासा इन 60 दिनों में वॉलंटियर्स की बॉडी में होने वाले बदलाव को नोटिस करेगी
Source navbharattimes.indiatimes.com
दोस्तों इस पूर्ण प्रक्रिया के पीछे वैज्ञानिक इस जानकारी को जुटाना चाहते है की आखिर ज़ीरो ग्रैविटी में रहते हुए इंसान के शरीर में कौनसे बदलाव होते है वैज्ञानिको का मानना है की लगातार 60 दिनों तक स्पेस में रहने के बाद मानव शरीर में असामान्य क्रियाएं होना शुरू हो जाती है और मानव के सभी Body Fluids सिर की और आ जाते है इसी तरह नासा ने साल 2017 एक रिसर्च की थी और उस समय 30 दिन का था इसमें कुल 11 लोगो ने भाग लिया था
दोस्तों अब बताओ 60 दिन है पुरे सोने के लिए और पैसे भी 13 लाख मिल रहे है अब हमने तो आपको एक शानदार जॉब बता दी है अप्लाई करना आपके हाथ में है
Read More - इन खूबियों की वजह से भारत कहलाया सोने की चिड़िया