Advertisement :
आम लोग ही नहीं सुपर स्टार्स भी मानते है शुभ और अशुभ को, करते है फिल्म के रिलीज से पहले ये काम...

Advertisement :
Bollywood Superstars
आज हम हर घर या दुकानों के बाहर नींबू-मिर्ची (Lemon-pepper) लटकते देखते है लोगो का ये मानना है की इस से आप के साथ बुरी या अशुभ नहीं होता हैं । इसे अंधविश्वास या टोटका कहते है आज की दुनिया में भी अंधविश्वास और टोटका हर कोई मानता है जैसे की हमारे बॉलीवुड के स्टार। हमारे स्टार भी इन बातों में विश्वास रखते हैं और अपनी फिल्म की रिलीज से पहले अक्सर ही पूजा या कुछ टोटका करते है जिसे उन की फिल्म रिलीज के दौरान उनके साथ कुछ अशुभ ना हो जाए अपनी फिल्म के लिए कोई मंदिर में प्रसाद तो कोई मस्जिद में चादर चढ़ा आते हैं आज हम आप को उन स्टार के बारे में बताएंगे जो अपनी मूवीज के लिए ऐसी prayer या टोटका करते है ।
अजय देवगन
अजय ने अपना भाग्य बदलने के लिए अपने सरनेम में से ‘A’ हटा लिया था ।खबरों की माने तो बताया जाता हैं की ऐसा करने के लिए उनकी माँ ने अजय से कहा था। क्यूंकि जब उनकी माँ (Mother) न्यूमरोलॉजिस्ट के पास गयी थी तब उन्होंने उनसे कहा था की अगर अजय अपने name में थोड़ा बहुत बदलाव करेंगे तो उनके करियर में काफी सकारात्मक बदलाव आएगा
विद्या बालन
विद्या अपनी एक्टिंग और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं विद्या केवल साड़ी पहनती और इस से वो दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग और उन से ज्यादा खूबसूरत दिखती है पर क्या आप जानते है की विद्या अपनी सफलता की अहम भूमिका अपने हाशमी कोल (पाकिस्तान में बना काजल) को देती है विद्या सिर्फ हाशमी कोल लगाती है और उनका मानाना है की ये उन के लिया लकी है ।
आमिर खान
Advertisement :
आमिर जो अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिया जाने जाते है और इन्हे अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Perfectionist) के नाम से जाना जाता है आमिर की फिल्म आने से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा होने लग जाती हैं ।लेकिन कुछ खबरों के अनुसार आमिर अपनी फिल्म दिसंबर को ही रिलीज करते है और इस महीने को अपने लिए लकी मानते हैं Aamir khan की हर सुपरहिट फिल्म जैसे ‘पीके’ और ‘दंगल’ दिसंबर में ही Release हुई है।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ भी इन सब में विश्वास रखती हैं कटरीना अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह जाती हैं और दरगाह में चादर चढ़ाती हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख जो की किंग खान के नाम से बॉलीवुड में लोगप्रिय है शाहरुख लकी-अनलकी में विश्वास रखते हैं शाहरुख 555 नंबर को लकी मानते है इस लिए शाहरुख की कार के नंबर और उन के मोबाइल नंबर्स में ये 555 का कॉम्बिनेशन दिखता है।
सलमान खान
सलमान का ‘फिरोजा रत्न’ जड़ा सिल्वर के ब्रेसलेट के बारे में हम सब जानते है सलमान इस को अपना लकी ब्रेसलेट मानते है और अपनी हर फिल्म में इसे पहनते है ।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा अपने हाथ की छोटी उंगली में एक एमरल्ड रिंग पहनती हैं, शिल्पा अपनी रिंग को लकी मानती है और उन का ये भी मानना है की इसी ने उन की प्रोफेशनल लाइफ बानी हुई है ।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह जो अपनी अजीब ड्रेसिंग और अपनी acting के लिया जाने जाते है, रणवीर अपने रोल में इस तरह घुस जाते है की मानो वो उस रोल के लिए ही बने है। पर क्या आप जानते है की रणवीर अपने पैर में काला धागा बांधते है ये धागा उन की माँ ने बांधा था, actualy रणवीर बचपन में बहुत बार बीमार पड़ते थे।
दीपिका पादुकोण
दीपिका जो अपनी हर फिल्म से साबित करती है की वो किसे से कम नहीं है, दीपिका अपने हर रोल से महिलाओं को प्रेरित करती रही है। दीपिका ने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि Hollywood में भी अपनी एक्टिंग से सब का दिल जीता है । पर क्या आप जानते है की ये सुपरस्टार अपनी हर Film से पहले मुंबई स्थित ‘सिद्धिविनायक मंदिर’ जाती है ।
रानी मुखर्जी
रानी भी किंग खान की तरह लकी-अनलकी में विश्वास रखती हैं रानी का लकी नंबर 3 है इस लिए रानी अपनी फिल्म 3 तारीख को रिलीज करती है ।एक खबरों का अनुसार रानी ने अपना जुहू वाला सी Side home बेच दिया था क्यूंकि उन्हें अपना वो घर अशुभ लग रहा था|
आम लोग ही नहीं सुपर स्टार्स भी मानते है शुभ और अशुभ को, करते है फिल्म के रिलीज से पहले ये काम...