Advertisement :
मोदी जी से लेकर इन MLA की सैलरी जान सोच लेंगे नेता बनने की | PM Modi And Indian MLA Sallery

Advertisement :
नेता जी - ये बनने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते है बस एक बार नेता बन जाये सब कुछ मेरे हाथ में होगा ये छवि नेता बनते ही सभी लोगों के अंदर आ जाती है नेताजी के अपने रुतबे होते है जीत से पहले जनता के सामने हाथ फैलाते है और जीतने के बाद जनता उनके सामने तभी तो सभी कहते है "आई डोन्ट लाइक पॉलिटिक्स"
आप न चाहते हुए भी राजनीती का हिस्सा है क्योंकि कभी न कभी तो आप इस बारे में चर्चा करते होंगे इनको लेकर आपके दिमाग में कई सवाल उठते होंगे जैसे यार मोदी जी सेलरी कितनी होगी वो रात को कब सोते है और सुबह कब उठते है ये सभी सवाल आपका दिमाग आपसे करता होगा इन सवालों के साथ एक ऐसा भी भी है जो सभी लोग जानना चाहते है वो की इन नेताओ की सेलरी कितनी होगी? गलत मत सोचना हम उस सेलरी की बात नहीं कर रहे हम सरकारी सेलरी की बात कर रहे है.
आज हम आपको बताएंगे देश के इन बड़े नेताओं के पगार कितनी है
#1.
#2.
Advertisement :
#3.
#4.
#5.
#6.
#7.
#8.
#9.
#10.
#11.
दोस्तों ये तो हो गई गई हर माह की सैलरी इसके अलावा भी साल में होने वाले कई Allowances प्राप्त होते है, साथ ही इनके लिए रेल ,बस , व हवाई यात्रा फ्री होती है और साथ में एक गाड़ी भी दी जाती है.दोस्तों सैलरी कितनी भी लेकिन नेतागिरी करना काफी टेढ़ी खीर है हम तो यही समझते है की नेता लोग बस जनता का पैसा खाते है भाई अब गांव -गांव जाकर इतने लोगों के सामने फेंकना कौनसा आसान है.