Advertisement :
प्रोडक्ट पर बनें ये चिन्ह जो करते है ग्राहक को जागरूक | Product Symbols Information In Hindi

Advertisement :
नमस्कार दोस्तों आप अब तक मार्केट से अपनी मन पसंद के कई प्रोडक्ट खरीद चुके होंगे कभी आपने ये जानने की कोशिश की जो हम प्रोडक्ट खरीदते है उस पर कई प्रकार के सिंबल बने होते है ये सिंबल प्रोडक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी से हमें अवगत करवाते है सभी कंपनिया अपने नियमो के तहत ग्राहक को अपने प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी इन सिंबल के माध्यम से देता है दोस्तों कंपनियों द्वारा दिए गए ये सिंबल कई बार हम पहचान नहीं पाते इसी बात को ध्यान में रहते है हुए आज हम इन सिम्बल्स के पीछे छुपी जानकारी से आपको अवगत करने वाले है
ये सिंबल रीसाइक्लिंग के लिए सक्षम है रीसाइक्लिंग का मतलब इस वाले सिंबल के प्रोडक्ट को पुनर्नवीनीकरण करवाया जा सकता है इस सिंबल वाले सभी प्रोडक्ट रीसाइक्लिंग संग्रह प्रणालियों में स्वीकारें जाते है
रीसाइक्लिंग संग्रह | Recycling
Source www.coda-plastics.co.uk
समय के साथ बीच में इस सिंबल का प्रयोग प्रोडक्ट के प्रतिशत आकड़े के रूप में भी किया गया था की ये प्रोडक्ट पुनर्नवीनीकरण के लिए उपयोगी है ये सिंबल 3 काले रंग के तीर। दूसरा मोबियस लूप पुनरावर्तन को प्रदर्शित करती है यह सभी सिंबल प्लास्टिक के प्रोडक्ट पर लागु नहीं होता है ये मुख्य रूप से पैकजिंग प्रोडक्ट की परते होती है ये दो हिस्से में होती है पहला - स्नैक पैकेट - टेट्रापैक इन सिम्बल्स के बीच 1 से लेकर 7 तक नंबर लिखे होते है जो प्रोडक्ट की केटेगरी को परिभाषित करती है
कूड़ा ना करें - Tidyman
Source clipart-library.com
Advertisement :
दोस्तों ये प्रतीक हमें स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है ये हमें बतलाता है की वस्तु के इस्तेमाल के बाद उसे कूड़ेदान में डालें और एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें दोस्तों ये सिंबल री-साइक्लिंग से नहीं जुड़ा हुआ है ये सिंबल सिर्फ व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी से अवगत करवाता है।
ऊर्जा दक्षता के प्रतीक | Energy Efficiency Symbol
Source electriczones.in
दोस्तों हम कई बार TV ऐड में देखते है की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को उसकी केटेगरी को प्रदर्शित करने के लिए उस को स्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाता है इन स्टार के लेबल के अनुसार ये बताया जाता है की कोनसा प्रोडक्ट आपकी सबसे ज्यादा और सबसे कम ऊर्जा बचत करेंगा। जिस भी प्रोडक्ट पर रेड एरिया में अंकित की गई है तो तब ये विशेष प्रोडक्ट को दर्शाती है अधिक स्टार का मतलब अधिक ऊर्जा बचत लेकिन दोस्तों स्टार रेटिंग के बदलने के कारण इसका पूर्ण निष्कर्ष नहीं निकाल सकतें।
शिल्पकला | Craftmark
ये प्रतीक लेबलिंग मापदंडो के के अनुसार पदार्थ के हस्तनिर्मित होने की जानकारी देता है देश में प्रामाणिक हस्तनिर्मित को खरीदने से देश के लाखों शिल्पकारों को जीवन की आजीविका प्रदान करता है और देश हस्तनिर्मित प्रोडक्ट बनाने की लिए हौसला अफजाई करता है।
जैविक भारत | Jaivik Bharat
Source foodnetindia.in
जैविक भारत के तहत 1 जनवरी 2019 को इसे 50 देशो की लिस्ट में शामिल किया जो जैविक उत्पादों से जुड़े उपभोक्ता को लेबनिंग अनिवार्य करते है जैविक प्रणाली पूर्ण रूप से एक सरकारी प्रणाली है ये खाद्य उत्पादों से जुड़ा एक लोगो है ये लोग गैर-कार्बनिक से रहित उत्पाद होने का लोगो है इस लोगो से जैविक उत्पादों को ख़रीदने वालो ग्राहकों को पूर्ण भ्रम से दूर करता है कोई भी व्यक्ति जब तक जैविक उत्पादों का निर्माण और आयात नहीं कर सकता है जब तक वो पूर्ण कार्बनिक रहित ना हो।
हलाल प्रमाणित | Halal Certified
Source 4.imimg.com
हलाल प्रमाणित ये वो सिंबल है जो इस्लाम कानून की सभी जरूरतों को पूर्ण करता है ये मुख्य रूप से दूध मास से बने उत्पाद, पैक भोजन , जैसे खाद्य प्रदर्थो पर लागु होता है इस लोगो की शुरुआत में इस पर अंग्रेजी और उर्दू में Halal Certified लिखा हुआ लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है और हलाल शब्द को अब अरबी हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में अंकित किया गया है
ग्लोबल ऑर्गेनिक टेक्सटाइल स्टैंडर्ड । GLOBAL ORGANIC TEXTILE STANDARD
Source cdn.shopify.com
ग्लोबल ऑर्गेनिक टेक्सटाइल स्टैंडर्ड यानी GOTS ये दुनिया भर में एक नियम और शर्तो के अनुसार कार्बन फाइबर से रहित कपड़े का एक प्रतीक है जो देश में कपड़ा आपूर्ति के क्षेत्र में प्रमाणित किया जाता है पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपड़े के निर्माण के समय कच्चे माल की कटाई, और उसके बनावट की पूर्ण जानकारी दे कर प्रमाणित करता है कपड़े में सबसे ज्यादा 70 फीसदी कार्बनिक फाइबर जिसे JOTS प्रमाणित हो सकतें इस दौरान कपड़ा उत्पादन के समय रासायनिक इनपुट में डार्ट स्टाफ और उससे जुड़े सभी उपकरण निर्माण के दौरान पर्यावरण को मापदंडो के अनुसार बनाये जाते है
PGS - Participatory Guarantee System
Source www.kawanawatersfarmersmarket.com.au
PGS एक अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जैविक गुणवत्ता की सुध्त्ता को प्रमाणित करता है PGS में ग्राहक के साथ उसमे सक्रीय भागीदार और उसके माध्यम से प्रतिबद्ध जैविक किसान-उत्पादकों को पूर्ण निंयत्रित किया जाता है जो एक भरोसे पर आधारित है
PGS एक “निरीक्षण जाँच” प्रमाणित रीती है और पूर्ण रूप से व्यक्ति की सहभागिता और सहयोगी के दबाब पर निर्भर है इस प्रक्रिया में किसान वचन लेता है की उत्पादन प्रक्रिया में किसी रसायन का उपयोग नहीं होगा और ये पूर्ण रूप से रसायन मुफ्त होगा.