A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Undefined array key 0

Filename: views/detail.php

Line Number: 150

Backtrace:

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/views/detail.php
Line: 150
Function: _error_handler

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/views/detail.php
Line: 176
Function: getBrowser

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/controllers/Home.php
Line: 122
Function: view

File: /home/storytimes/public_html/hindi/index.php
Line: 317
Function: require_once

पीवी सिंधू ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता,फाइनल में जापान की ओकोहारा को दी मात!

पीवी सिंधू ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता,फाइनल में जापान की ओकोहारा को दी मात!

In : Sport By storytimes About :-7 years ago
+

पीवी सिंधू ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता,फाइनल में जापान की ओकोहारा को दी मात!

PV Sindhu won the Korea Open Super Series title

बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने कोरिया ओपन के महिला एकल फाइनल में रविवार को सियोल में एक रोमांचक मुकाबले में नोज़मी ओकोहारा को 22-20, 11-21, 21-18 से हराकर तीसरे सुपर सीरीज खिताब जीता। 

source

PV Sindhu won the Korea Open Super Series title

हालांकि, सिंधु के लिए यह जीत आसान नहीं थी इस मैच में आक्रामक रूप नजर आईं ओकुहारा के आगे कई बार पी. वी. सिंधु को घुटनो के बल आते देखा गया. फुर्तीली ओकुहारा ने भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रही थीं. लेकिन पी. वी. सिंधु ने भी इस बार जापानी खिलाड़ी को हराने का फैसला किया था और वह ओकुहारा के खिलाफ किसी भी हालत में पहली हुई अपनी हार को दोहराना नहीं चाहती थीं.
अपने फर्स्ट गेम में पी. वी. सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 22-20 से हराया, सेकंड गेम में पी. वी. सिंधु नोजोमी ओकुहारा के आगे संघर्ष करती नज़र आई और नोजोमी ओकुहारा से पिछड़ गईं. थर्ड गेम दोनों के बीच मुकाबला बड़ा अहम था, थर्ड सेट में  पी. वी. सिंधु ने  21-18 से जीतकर जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को मात दी.
इसी जीत के साथ पी. वी. सिंधु कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं.भारत ओपन के बाद इस साल उनकी दूसरी सुपर सीरीज जीत ली।

source

PV Sindhu won the Korea Open Super Series title

गौरतलब है की इसी साल में विश्व चैम्पियशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने भारत की पी. वी. सिंधु को मात देकर स्वर्ण पदक जीता था और भारतीय खिलाड़ी पी. वी. सिंधु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही पी. वी. सिंधु ने अपनी पहली हुई हार का बदला भी पूरा कर लिया है 

पीवी सिंधू ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता,फाइनल में जापान की ओकोहारा को दी मात!