नासा: जिम वॉस और सूसन हैल्मेस ने बनाया अंतरिक्ष में सबसे लंबी 'स्पेसवॉक' का कीर्तिमान...

नासा: जिम वॉस और सूसन हैल्मेस ने बनाया अंतरिक्ष में सबसे लंबी 'स्पेसवॉक' का कीर्तिमान...

In : International By storytimes About :-6 years ago
+

नासा: जिम वॉस और सूसन हैल्मेस ने बनाया अंतरिक्ष में सबसे लंबी 'स्पेसवॉक' का कीर्तिमान...

हर साल नासा की ओर से अंतरिक्षयात्री, स्पेस या फिर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही था पर एक बात फर्क थी कि अपने काम को करते हुए इस बार दो अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) अनजाने में एक मुश्किएल पर अनोखे काम को कर डाला। इन दोनों ने इस बार सबसे लंबी Spacewalk का नया कीर्तिमान बना डाला वो भी अनजाने में। 

source

पीटीआई की मानें तो स्पेस स्टेशन पर रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का कार्य कर रहे 2 वैज्ञानिकों ड्रू फ्युस्टोल और रिकी ऑर्नाल्डी ने करीब 6:30 घंटे की स्पेसवॉक पूरी की, जो उनकी इस साल की पांचवी स्पेसवॉक थी। इन दोनों का ये कीर्तिमान स्पेंस स्टेशन पर अपने 55 दिनों के मिशन पर एक लीक पंप को ठीक करते हुए बना है। यह पंप फ्लो कंट्रोल सबअसेंबली इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदरूनी कूलिंग सिस्टम के लिए बहुत जरूरी है और यह स्पेस स्टेशन में मौजूद अमोनिया को सही तरीके से स्टेशन के बाहर फेंकने करने में महत्वबपूर्ण भूमिका निभाता है।

 इस सबके बीच ये भी जान लें कि अब तक स्पेस स्टेशन पर गए तमाम अंतरिक्ष यात्रियों ने कुल मिलाकर 54 दिन 16 घंटे और 40 मिनट का समय स्टेशन के बाहर स्पेसवॉक में बिताया है। वैसे इस दौरान यह स्पेस में घूम नहीं रहे थे बल्कि धरती की परिक्रमा कर रही इस विशालकाय स्पेस लेबोरेटरी की मेंटेनेंस में जुटे थे।

source

18 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले भी लंबे समय तक अंतरिक्ष में चहल कदमी करने के कीर्तिमान बने हें। एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक अंतरिक्ष में सबसे लंबा स्पेसवॉक 8 घंटे 56 मिनट का था। ये 11 मार्च साल 2001 को नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों जिम वॉस और सूसन हैल्मास ने बनाया था। 18 साल पहले बनाए गए इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी तोड़ नहीं सका है। दूसरे नंबर पर रूस के दो एस्ट्रो नॉट्स फ्योडोर यर्चिखिन और फ्लाइट इंजीनियर अलेक्जेंडर मिसयुर्खिन हैं, जिन्हों ने 16 अगस्त 2013 को 7 घंटे 29 मिनट स्पेस वॉक किया था। स्पेस वॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को अपने शरीर पर पर भारी भरकम स्पेगस सूट और हेलमेट पहनने होते हैं और जीरो ग्रैविटी में लटके रहना पड़ता है।


नासा: जिम वॉस और सूसन हैल्मेस ने बनाया अंतरिक्ष में सबसे लंबी 'स्पेसवॉक' का कीर्तिमान...