इन लव ड्रीम जगहों पर जाकर लव कपल कर सकते है अपने प्यार में कुछ और ज्यादा...

इन लव ड्रीम जगहों पर जाकर लव कपल कर सकते है अपने प्यार में कुछ और ज्यादा...

In : Romantic By storytimes About :-6 years ago
+

Romantic Palace In World

प्यार के मौसम (weather) में हर कपल कुछ ऐसी जगहों की तलाश करना start कर देते हैं जहां वे पहले कभी नहीं गए, दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां हर कपल जाना चाहता हैं. आज हम आपको दुनिया के ऐसे रोमांटिक शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना सिर्फ आपका बल्कि किसी भी रोमांटिक कपल का जाने का सपना हो सकता है. चलिए, जानते हैं दुनिया के रोमांटिक शहरों के बारे में.

वीनस

via

इटली में मौजूद वीनस शहर प्रेमी जोड़ों के रोमांस के लिए सबसे beutiful जगह मानी जाती है. ये शहर लोगों को अपनी खूबसूरती की ओर आकर्षित (Attract) करता है. वीनस चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है जो दिखने में काफी beutiful लगता है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत नहरें और शानदार पुल आपको और भी रोमांटिक बना देंगी. वीनस शहर कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है.

थाइलैंड

via

थाइलैंड में कई ऐसे शहर हैं जो हनीमून Destination  के लिए परफेक्ट माने जाते हैं. इनमें से खास हैं कराबी, फुकेत और समुई. ये ऐसी जगहें है जहां हर कोई जाना चाहता है. यहां कई खूबसूरत तट हैं जहां पर प्यार जताने का मजा ही कुछ और है. आप यहां पर आप ना सिर्फ समुद्र तट के पास घंटों बैठ सकते हैं बल्कि स्कूबा डाइविंग (scuba diving) जैसे वॉटर स्पोर्ट्स भी कर सकते है. पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जानें से आपके रोमांस का मजा दोगुना हो जाएगा.

पेरिस

via

फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुनिया का सबसे रोमांटिक शहर कहा जाता है. यहां घूमने के लिए सबसे खास जगह एफिल टॉवर है. ऐसा कहा जाता है कि यहां दुनिया भर से प्रेमी जोड़े आते हैं और एक-दूसरे का हमेशा साथ नि‍भाने का वादा करते है. एफिल टॉवर के बारे में कहावत है कि यहां ली गईं सारी कसमें promise हमेशा सच होती हैं. तो आप अपने पार्टनर को इस खास जगह जरूर ले जाएं. अपने प्यार को एक नया मोड़ देते हुए अपने रिश्ते को खास बनाएं.

अलहम्ब्रा 

via

स्पेन में स्थित अलहम्ब्रा नामक जगह प्यार करने वालों के लिए सबसे खुबसूरत जगह है. जहां आप खुद को प्रकृति के बहुत करीब महसूस (fill) कर सकते हैं. वहीं बार्सिलोना के मैड्रिड से Train में भी घूमने का मजा ले सकते हैं.

उदयपुर 

via

भारत में मौजूद उदयपुर रोमांटिक शहरों में से एक है. यहां की प्रसिद्ध झील मुख्य आकर्षण का केन्द्र है जो पिचोला में स्थित है. ऐतिहासिक (Histroical) महलों, भव्य मंदिरों, मस्जिदों और घाटों से सजा ये शहर अपने आप में अलग पहचान रखता है.

हांग्जो

via

चीन का शहर हांग्जो बेहद खूबसूरत शहर है. जो आपको एक सपने की तरह अहसास करवाता है. इस शहर की बनावट बहुत शानदार है. यहां मौजूद वेस्टलेक आपको अपनी और खींच लेगी. यहां पॉपुलर लव स्टोरी "द लेजेंड ऑफ द व्हाइट स्नैक" के कारण प्रेमी जोड़ें और नवविवाहतों का सफेद सांप को छूना बहुत खास माना जाता है.

हवाई

via

अमेरिका का एक शहर Hawai ऐसी जगह है जो आपके रोमांस  के मूड को यूं ही दोगुना कर देगा. प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा ये शहर हर जोड़े के लिए परफेक्ट जगह है. यहां आप ना सिर्फ एडवेंचर (Adventure) का मजा ले सकते हैं बल्कि सीनिक ब्यूटी भी देख सकते हैं.

क्यूबेक

via

क्यूबेक नोर्थ अमेरिका के यूरोपीय शहर में से एक है. यदि आप एक पुराने जमाने के रोमांटिक  ख्याल के लोग हैं तो ये शहर आपके लिए बेस्ट है. क्यूबेक सिटी में आप घोड़ा गाड़ी (Horse carriage) की सवारी कर सकते है या फिर सेंट लॉरेंस रिवर के किनारे अपने साथी के साथ टहल सकते हैं. ये ऐसा शहर है जो सर्दियों में और भी सुन्दर लगने लगता है.

इन लव ड्रीम जगहों पर जाकर लव कपल कर सकते है अपने प्यार में कुछ और ज्यादा...