Advertisement :
सनी लियोन और अरबाज़ खान की मूवी

Advertisement :
सनी लियोन और अरबाज़ खान की मूवी "तेरा इन्तजार" का ट्रेलर हुआ रिलीज.....
आखिरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ। वैसे अरबाज़ खान अपने दर्शको को अपने दर्शन देने में बहुत इंतज़ार करवाते है। हाल ही में सनी लियोन और अरबाज़ की मूवी का एक ट्रेलर रिलीज हुआ है। दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है। बड़े पर्दे पर दोनों एक साथ पहली बार साथ आएंगे। राजीव वालिया दवारा निर्देशित "तेरा इन्तजार" एक रोमांटिक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है।
ट्रेलर में ही दोनों के बीच जबरदस्त दिख रहा है। लेकिन फिर अरबाज़ कही गायब हो जाते है। फिर फिल्म में उनकी लवर सनी लियोन अरबाज़ की तलाश में लग जाती है। तलाश के समय सनी लियोन को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में सनी लियोन और अरबाज़ खान के अलावा सुधा चंद्रन, गौहर खान, आर्य बब्बर और सलिल अंकोला भी अपने किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ हो रही है जिसे राजीव वालिया ने बनाया है। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की गयी है
राजीव वालिया ने इस फिल्म में प्यार और सस्पेंस बहुत सारा मसाला डाला है। यह फिल्म अरबाज़ खान और सनी लियोन दोनों के लिए ही काफी अहमियत रखती है क्यों की अरबाज़ खान काफी अरसे से फिल्मो से दूर रहे है। अब देखना होगा की अरबाज़ अपने दर्शको को अपनी एक्टिंग से लुभा पाते है या नहीं। इस मूवी से सनी लियोन को उम्मीद है की उनके दर्शको को उनकी अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिले। वैसे तो सनी लियोन आइटम नंबर्स के लिए ज्यादा जाना जाती है।
दोनों सीने स्टार एक्टर्स के एक्टिंग के करियर के लिए यह मूवी बहुत अहम है। इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी है जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। अब देखना होगा की सनी लियोन और अरबाज़ की यह मूवी दर्शको के दिल में अपनी जगह बना पाती है या नहीं। इससे पहले सनी ने संजय दत्त की भूमि और इमरान हाशमी के साथ बादशाहो में एक आइटम नंबर सॉन्ग किया था।
सनी लियोन और अरबाज़ खान की मूवी