Advertisement :
ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जो करते है खुद का साइड बिज़नेस | Stars Of Bollywood Who Owns Side Business

Advertisement :
ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जो करते है खुद का साइड बिज़नेस | Stars Of Bollywood Who Owns Side Business
ट्विंकल खन्ना
आज भले ही ट्विंकल खन्ना का फ़िल्मी करियर समाप्त हो चूका है, लेकिन इन्होंने भी बॉलीवुड में अपना बहुत योगदान दिया है। अपना फ़िल्मी करियर समाप्त होने के बाद इन्होंने अपने आप को दुनिया के सामने एक व्यवसायी के रूप में खड़ा किया है। इसके अलावा यह एक लेखिका बन गयी है और इन्होंने अपनी एक-दो किताबे भी लिखकर प्रकाशित की है। इसके साथ ही यह द व्हाइट विंडो इंटीरियर डेकोरेशन स्टोर के माध्यम से उत्पादन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा रही है।
लारा दत्ता
लारा दत्ता भी बॉलीवुड की एक बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस है, लेकिन इन्होंने 16 फरवरी 2011 में महेश भूपति के साथ शादी करके बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद से इन्होंने एक भी फिल्म नहीं बनायीं और छाबरा 555 के साथ मिलकर साड़ी संग्रह शुरू किया था। इसके अलावा यह भीगी बसंती प्रोडक्शन हाउस की मालकिन भी है जो फिटनेस डीवीडी बनाने का कार्य करता है। यह फिल्में बनाना बंद करने के बाद से ही इस तरह के व्यवसाय शुरू करके अच्छा पैसा कमा रही है।
Advertisement :
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन की बात की जाए तो जब इन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब हासिल किया था तब से ही इन्होंने तुरंत अपना करियर बॉलीवुड में बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद से इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सारी फिल्में की, लेकिन आज वर्तमान में यह दुबई में एक ज्वेलरी स्टोर की मालकिन है और जिसे इनकी माँ द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अलावा यह तंत्र एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी है तथा आने वाले समय में इनका सपना स्पा और होटलों की एक श्रृंखला स्थापित भी करना है।
ऐसे बॉलीवुड स्टार्स जो करते है खुद का साइड बिज़नेस | Stars Of Bollywood Who Owns Side Business