Advertisement :
भारत और श्रीलंका एकमात्र T-20 आज, क्या Indian प्लेयर्स बना लेंगे नया रिकॉर्ड्स

Advertisement :
T20 martch with Sri Lanka | Team ready for match Sri Lanka tour
भारत और श्रीलंका एकमात्र T-20 आज, क्या Indian प्लेयर्स बना लेंगे नया रिकॉर्ड्स
भारत और श्रीलंका एकमात्र T-20 आज मैच शाम सात बजे शुरू होगा। टेस्ट और वनडे सीरीज में खत्म होने के बाद टीम इंडिया बुधवार को मेजबान टीम के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेलने उतरेगी। ये मैच शाम सात बजे शुरू होगा। टीम इंडिया का टारगेट इस सिंगल टी-20 मैच को जीतकर मेजबान टीम का टोटल सफाया करना होगा। इंडियन टीम ये मैच जीत लेती है तो क्रिकेट हिस्ट्री में ऐसा पहली बार होगा जब किसी एक टूर पर भारतीय टीम लगातार नौ मैच जीतेगी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया किसी भी देश के खिलाफ एक ही सीरीज के दौरान तीनों Format में बिना हार या ड्रॉ के लगातार नौ मैच जीतने का कारनामा करेगी। भारत ने ऐसा पहले कभी नहीं किया है। इंडियन टीम पहले उसने टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीता। इसके बाद वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
T20 martch with Sri Lanka
जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड T20 martch with Sri Lanka
श्रीलंकाई टीम ने टी-20 फॉर्मेट में 95 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 मैचों में उसे जीत और 42 में हार मिली है। एक मैच टाई रहा और एक का कोई रिजल्ट नहीं निकला ।
टी-20 हिस्ट्री में टीम इंडिया ने ओवरऑल 82 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 जीते और 31 हारे हैं। 1 मैच टाई रहा और 2 का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
श्रीलंका और भारत के बीच अबत क कुल 10 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 6 जीते, वहीं 4 हारे हैं।
श्रीलंका की धरती पर भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में भारत को जीत मिली है।
भारत और श्रीलंका बीच आखिरी टी-20 मैच मार्च 2016 में ढाका में हुआ था, जिसमें भारत को 5 wicket से जीत मिली थी।
भारत और श्रीलंका एकमात्र T-20 आज, क्या Indian प्लेयर्स बना लेंगे नया रिकॉर्ड्स