Advertisement :
वनडे मैच इतिहास में पहली बार बना रिकॉड, India Brigade के आगे टिक नहीं पाई श्रीलंकाई टीम
Advertisement :
वनडे मैच इतिहास में पहली बार बना रिकॉड, India Brigade के आगे टिक नहीं पाई श्रीलंकाई टीम
टीम इंडिया ने अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका टीम को एकमात्र टी20 मैच में सात विकेट से मात दे दिया । टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका का 9-0 से सफाया कर दिया । बुधवार को कोलंबो में दौरे का एकमात्र टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीतकर इंडिया ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया । इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज के सभी नौ मैचों में मेजबान टीम को शिकस्त देकर नया बना दिया । 43 दिन लंबे टूर पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर खिलौना बनाकर रख दिया । बनाया टीम India Brigade को टक्कर देती नजर नहीं आई । बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही क्षेत्रों में वह इंडिया ब्रिगेड टीम के स्तर के आसपास भी नहीं ठहरी पाई । अब बात करे टीम इंडिया के की सीरीज की टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 में टी-20 में भी मेजबानों को जीत का के आस पास भी नहीं आने दिया । 1971 से वनडे मुकाबले खेले जा रहे हैं, यानी 46 साल में पहली बार विदेशी धरती पर यह कमाल हुआ है बहुत ही शानदार मैच देखने को मिला ।
26 जुलाई- 6 सितंबर 2017 : भारत के नए रिकॉड
टेस्ट सीरीज
1. भारत 304 रनों से जीता
2.भारत पारी और 53 रनों से जीता
3.भारत पारी और 171 रनों से जीता
प्लेयर ऑफ द सीरीज- शिखर धवन, 358 रन, 89.50 एवरेज
Advertisement :
वनडे सीरीज
1.भारत 9 विकेट से जीता
2.भारत 3 विकेट से जीता
3. भारत 6 विकेट से जीता
4.भारत 168 रनों से जीता
5.भारत 6 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द सीरीज- जसप्रीत बुमराह, 5 मैच 15 विकेट, एवरेज 11.26
एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल
9. भारत 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच विराट कोहली, 82 रन
वनडे मैच इतिहास में पहली बार बना रिकॉड, India Brigade के आगे टिक नहीं पाई श्रीलंकाई टीम