चाहते हो माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश तो ये चीजे कर दे घर से बाहर | These things Out of Home on Home

चाहते हो माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश तो ये चीजे कर दे घर से बाहर | These things Out of Home on Home

In : Meri kalam se By storytimes About :-1 year ago
+

दिपावली का त्यौहार आने से पहले ही हर घर में सफाई शुरु हो जाती है क्योंकि हिन्दू धर्म के अनुसार माना जाता है की मां लक्ष्मी साफ-सुथरे स्थान पर ही निवास करती है। अब दिपावली भी नजदीक है हर घर में साल भर की सबसे तगड़ी सफाई भी हर घर में चल रही है। हर परिवार चाहता उनके घर में लक्ष्मी जी आए घर में सुख-शांति रहे। अब घर में लक्ष्मी जी तभी प्रवेश करेगें जब घर साफ-सुथरा हो। इसलिए यदि दिपावली पर घर में मां लक्ष्मी का आगमन चाहते है तो घर की अच्छें से सफाई करें।

दोस्तो आज हम उन चीजों के बारे में बताने वाले जो दिपावली की सफाई के दौरान घर में दिखे तो उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए।

1. टूटा हुआ शीशा

These things Out of Home on HomeSource www.allstate.com

टूटा हुआ शीशा घर में अशुभ माना जाता है। इसलिए दिपावली की सफाई के दौरान अच्छे देख ले की घर में कोई टूटा हुआ शीशा तो नही है यदि है तो उसे बिना देर किए उसे घर से बाहर कर दें।

2. बीते साल के दिए प्रयोग में न लें

These things Out of Home on Home

Source cdn-static.findly.com

कई बार होता है की कई लोग एक साथ कई दिये खरीद लेते है। जरुरत के हिसाब से दियो का उपयोग होने के बाद कुछ बच जाते है। बता दी की बीतें साल के दिए उपयोग में न लें नए दिये घर में लक्ष्मी मां के आगमन की निशानी है।

3. फर्नीचर की टूट फूट

These things Out of Home on HomeSource somuchbetterwithage.com

हम एक बार फर्नीचर बनवाने के बाद सालो तक उसकी मरम्मत नही करवान सभी की आदत होती हैं लेकिन त्यौहार के समय यह चींज जांच ले व इसे सही करवाये यदि फर्नीचर की अवस्था ज्यादा खराब है तो उसे घर में बाहर कर दें।

4. फटे कपड़े व टूटी चप्पल

These things Out of Home on HomeSource www.rainbowsandals.com

जब भी दिपावली की सफाई घर में हो रही है तब घर में फटे व कपड़े या चप्पल दिखे तो उन्हें घर से बाहर कर दें।

5. सजावट की चीजें

These things Out of Home on HomeSource image.dhgate.com

घर की सफाई के दौरान यह भी जांच ले की घर में कोई सजावट की चीजें टूटी-फूटी हुई तो नही है। यदि है तो उन्हें बाहर कर दें।

6. टूटी हुई तस्वीर

These things Out of Home on Homeimage source

कई बार होता है की घर में पूजा मंदिर में भगवान की तस्वीर का टूट जाती है सफाई के दौरान उसे बदले यह अशुभ होता है।

7. मुख्य प्रवेश द्वार

These things Out of Home on HomeSource www.outlookindia.com

शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश घर के मुख्य द्वार से ही होता है। यदि आपका मुख्य द्वार ही सही नही होगा तो घर मे लक्ष्मी निवास नही होगा। इसलिए सफाई के साथ मुख्य द्वार की टूट फूट भी सही करवा लेवें।

8. घर का इलेकट्रॉनिक सामान

These things Out of Home on HomeSource www.electroluxgroup.com

यदि घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हुआ पड़ा है तो उसे बदलकर नया खरीद लें।
यदि इस बार दिपावली पर घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो इसके लिए घर की अच्छें से सफाई करें। हम आशा करते है की हमारे स्टोरी टाईम्स के पुरे परीवार मां लक्ष्मी की कृपा हो.

Read More - नए घर के लिए पहले इन चीज़ो पर करे विचार

चाहते हो माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश तो ये चीजे कर दे घर से बाहर | These things Out of Home on Home