A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: Undefined array key 0

Filename: views/detail.php

Line Number: 150

Backtrace:

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/views/detail.php
Line: 150
Function: _error_handler

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/views/detail.php
Line: 176
Function: getBrowser

File: /home/storytimes/public_html/hindi/application/controllers/Home.php
Line: 122
Function: view

File: /home/storytimes/public_html/hindi/index.php
Line: 317
Function: require_once

इंटरनेट की दुनिया में 1 मिनट में होता है इतना सब कुछ |Things that Happen on Internet in Just1 Minute

इंटरनेट की दुनिया में 1 मिनट में होता है इतना सब कुछ |Things that Happen on Internet in Just1 Minute

In : Meri kalam se By storytimes About :-5 years ago
+

1 मिनट यानी 60 सेकंड जो हमें काफी कम लगते है. लेकिन दोस्तो इस 1 मिनट में इंटरनेट पर कितनी हलचल होती है एक बार सोचिए, की आप की तरह हर 1 मिनट में कितने यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है. कौनसी वेबसाइट और ऐप पर हर एक मिनट में कितने यूजर ऑनलाइन रहते है. अब यह आंकडा कितना है यह सभी इंटरनेट यूजर जानने की कोशिश करते है तो आज हम सभी इंटरनेट यूजर के इस ज्ञान में और इजाफा करने के लिए 1 मिनट में इंटरनेट पर क्या क्या होता है तो चलिए दोस्तो जानते है इंटरनेट पर 1 मिनट में क्या-क्या हो जाता है.

1. गूगल बाबा पर 1 मिनट में

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource ichef.bbci.co.uk

दुनिया में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन है गूगल. गूगल के 2019 के आंकड़ो के अनुसार हर 1 मिनट में 38 लाख लोग कोई न कोई जानकारी सर्च करते है. गूगल का साल 2018 में यही आकड़ा 37 लाख था.

2. फेसबुक

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource beta.techcrunch.com

फेसबुक एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसे आज दुनिया भर के लोंग अपने दोस्तो के साथ जुड़ने के लिए इस्तेमाल करते है. फेसबुक के साल 2019 के आकंडो के अनुसार फेसबुक पर हर एक मिनट में 10 लाख यूजर ऑनलाइन रहते है और यही आकंडा साल 2018 में 9 लाख 73 हजार था.

3. यूट्यूब

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource learnex.com.mx

यूट्यूब जो आज दुनिया का सबसे बड़ा विडियो प्लेटफॉर्म है. आज लोग अपनी जानकारी से किसी भी विडियो को देखने के लिए सीधा यूट्यूब पर सर्च करते है. यूटयूब के साल 2019 के आकंडो के अनुसार हर 1 मिनट में यूट्यूब पर 45 लाख विडियो देखे जाते है. यूट्यूब का यह आकंडा साल 2018 में 43 लाख था.

4. इंस्टाग्राम

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource techcrunch.com

इंस्टाग्राम जिसे आज सेलिब्रिटी से लेकर सभी लोग यूज करते है. साल 2019 में इंस्टाग्राम के लिए यूजर बढ़ाने वाला साल रहा है. साल 2018 में इस्टाग्राम को  1 मिनट में यूज करने वाले यूजर की संख्या थी 1 लाख 74 हजार. लेकिन साल 2019  में यह संख्या बढकर 3 लाख 47 हजार 22 हो गई है. इंस्टाग्राम साल 2012 के बाद से फेसबुक का ही हिस्सा है.

5. ट्विटर

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource content.fortune.com

आज सेलिब्रिटी से लेकर बड़े राजनेता उद्योगपति सब ट्विटर के माध्यम से ट्विट कर अपने फैस से जुड़े रहते है. भले ही फेसबुक इंस्टाग्राम जितना ट्विटर लोकप्रिय नही है लेकिन ट्विटर पर चलने वाला राजनीतिक मुद्दों पर ट्रेंड पुरी दुनिया में छा जाता है.

6. टिंडर

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource cdn.images.express.co.uk

टिंडर एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप है. जहां हर 1 मिनट में 14 लाख लोग स्वाइप होते है. इसमे फिर टिंडर पर लोग यूजर स्वाइप हो फिर लेफ्ट. साल 2016 में यह सख्यां 11 लाख थी. 

7. नेटफ्लिक्स

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource ichef.bbci.co.uk

नेटफ्लिक्स एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां मनोंरजन के लिए अलग-अलग तरह के वेब शो दिखाए जाते है. नेटफ्लिक्स की शुरुआत साल 1997 में अमेरिका में हुई थी. साल 2018 तक नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब शो को करीब 2 लाख 66 हजार घंटे तक वीडियो देखे जाते थे. साल 2019 में वेब-सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता के चलते यह आकंडा बढ कर 6 लाख 94 हजार 4 सो 44 हो गया है. आज हर व्यक्ति  नेटफ्लिक्स की वेबसाइट को देखना पंसद करता है.

8. ऐप डाऊनलोड

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource content.fortune.com

आज हम अपने मोबाइल फोन मे किसी भी प्रकार का ऐप इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर या अन्य अन्य ऐप डाऊनलोड करने ऐप का प्रयोग करते है. इन सभी ऐप डाउनलोड को मिला कर आज हर 1 मिनट में करीब 3 लाख 90 हजार ऐप डाऊनलोड किए जाते है. इस दोनो ऐप स्टोर पर हम अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी ऐप डाऊनलोड कर सकते है.

9. ईमेल

Things that Happen on Internet in Just 1 MinuteSource images.idgesg.net

इमेल जिसका का उपयोग आज हर सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट सेक्टर किसी जानकारी से अवगत करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है. ईमेल पर आज हर 1 मिनट में करीब 18 करोड़ ईमेल भेजे जाते है.

Read More - ये 14 चीजें जो इंटरनेट की शुरुआत पर सबसे पहले डाली गई थी

इंटरनेट की दुनिया में 1 मिनट में होता है इतना सब कुछ |Things that Happen on Internet in Just1 Minute