Advertisement :
Jeep के इस मॉडल ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, अब तक कर चुकी 20000 लोगो को संतुष्ट...

Advertisement :
लॉन्च के बाद अब तक बिक चुकी हैं 20,000 जीप कंपास, टाटा हेक्सा से है मुकाबला..
जीप इंडिया ने अब तक अपनी कंपास एसयूवी की 20,000 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। कंपनी ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। जीप कंपास की बिक्री का यह आंकड़ा पिछले 8 महीनों का है। हालांकि कंपनी इसका निर्यात भी कर रही है। जीप ने पहले ही इसकी 25,000 यूनिट्स की प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया है।
जीप कंपास की मैन्युफैक्चरिंग के लिए रंजनगांव प्लांट में कंपनी ने 280 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। जीप कंपास को बनाने में 65 फीसद स्थानीय पार्ट्स और कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। जीप कंपास को भारत में जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था और इसका पहला प्रोडक्शन मॉडल 1 जून को रंजनगांव प्लांट से रोल आउट किया गया था।
ये है फीचर:-
इस एसयूवी को तीन प्रीमियम ट्रिम्स - स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड के साथ 10 वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल मल्टी-एयर पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। यह इंजन 4x4 और 4x2 ड्राइव सिस्टम से लैस है।
जीप कंपास को मिली 5000 बुकिंग, हेक्सा और XUV500 से असली मुकाबला
जीप कंपास का मुकाबला टाटा हेक्सा से है। टाटा हेक्सा में 2.2 लीटर डीजल वारीकोर 320/वारीकोर 400 इंजन दिया है। यह इंजन 150PS/156PS की पावर और 320Nm/400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।
Jeep के इस मॉडल ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, अब तक कर चुकी 20000 लोगो को संतुष्ट...